मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: पटाखों से बारूद निकालते वक्त दो बच्चे झुलसे, जिला अस्पताल में भर्ती - शिवपुरी पटाखे से बारूद निकालते वक्त हादसा

शिवपुरी में पटाखों से बारूद निकालते वक्त दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए. कहा जा रहा है कि बुझे हुए पटाखों में से दोनों बच्चे बारूद निकालने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. परिजन दोनों बच्चों को जिला अस्पताल ले गए जहां उनका इलाज जारी है. (shivpuri news) (two children scorched due to gunpowder explosion) (accident while extracting firecrackers gunpowder)

two children scorched due to gunpowder explosion
बारूद निकालते वक्त दो बच्चे झुलसे

By

Published : Oct 19, 2022, 10:33 PM IST

शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र में पटाखों से बारूद निकालते वक्त दो बच्चे बारूद के फटने से झुलस गए. दोनों बच्चों को उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार मैरिज हाउस के पास आयोजित समारोह के दौरान जो आतिशबाजी चलाई जाती है, संभवत उसी आतिशबाजी के बुझे हुए पटाखों में से यह बच्चे बारूद निकालने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान यह हादसा घटित हो गया. (shivpuri news) (two children scorched due to gunpowder explosion)

Gwalior Accident News: ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, लोडिंग वाहन ने ऑटो को मारी टक्कर, मौके पर हुई 4 की मौत

पटाखे में चिंगारी भड़कने से हुआ हादसा:जानकारी के अनुसार पुरानी शिवपुरी के महल सराय आदिवासी बस्ती के रहने वाले 11 वर्षीय सोनपाल आदिवासी व उसका 8 वर्षीय भाई हदीप आदिवासी जाधव सागर के पास बने मैरिज हाउस के पास पड़े जले हुए पटाखों में से बारूद निकाल रहे थे. इसी दौरान पटाखे में भड़की चिंगारी ने बारूद में आग भड़का दी. जिससे दोनों सगे भाई झुलस गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन दोनों घायल बच्चों को शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका उपचार जारी है. (shivpuri news) (two children scorched due to gunpowder explosion) (accident while extracting firecrackers gunpowder)

ABOUT THE AUTHOR

...view details