Shivpuri Corruption: गांव में बनना था शौचालय, सरपंच-सचिव ने किराए पर खुलवा दी दुकान, जानें क्या है पूरा मामला - शिवपुरी की ताजा खबरें
शिवपुरी के कोलारस में हैरानी भरा मामला देखने को मिला. यहां शासकीय शौचालय की जगह सरपंच और सचिव ने कमरे बनाकर दुकान खोल दी. जिसके बाद से ग्रामीणों का काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
शिवपुरी। जिले के कोलारस में हैरानी भरा मामला सामने आया है. यहां की जनपद की ग्राम पंचायत साखनौर में सरपंच- सचिव ने सार्वजनिक शौचालय के नाम पर कमरे बनवा कर किराने की दुकान खुलवा दी. गांव के लोगों का आरोप है कि सरपंच-सचिव इस दुकान के संचालन के एवज में दुकानदार से किराया वसूल रहे हैं.
क्या है पूरा मामला जानकारी के मुताबिक, ग्राम पंचायत साखनौर की आदिवासी बस्ती के लिए शासन ने सार्वजनिक शौचालय की मंजूरी दी थी. लेकिन पंचायत के सरपंच संतोष लोधी और सचिव रामप्रताप लोधी ने सार्वजनिक शौचालय बनाने की जगह कमरे बनवा दिए. इसमें गांव के ही एक युवक प्रदीप लोधी को किराना की दुकान कुलवा दी.
दुकान खुल गई है तो चल जाने दो:जब गांव के लोगों ने सरपंच और सचिव से इससे जुड़ी शिकायत की, तो किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. इधर, गांव के लोगों ने बताया, ''सरपंच-सचिव से कहते हैं तो वह यह कह कर टाल देते हैं कि अब वहां दुकान खुल गई है तो उसे चल जाने दो."
जांच करवाने का मिला आश्वासन: अब इस मामले में कोलारस पहुंचकर गांव के लोगों ने एसडीएम और जनपद CEO से शिकायत दर्ज की है. अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. कोलारस सीईओ आफिसर सिंह गुर्जर ने बताया, ''पंचायतें वर्तमान में पूरी तरह से ODF घोषित हो चुकी हैं. इसी के चलते सामुदायिक शौचालय बनवाए गए हैं ताकि जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं हैं, वह इन शौचालयों का उपयोग करें. अगर शौचालय में दुकान खुलवाने की बात है तो मैं मामले की जांच करवा लेता हूं. दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.