शिवपुरी।कोलारस विधानसभा क्षेत्र के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरौदा निवासी एक किसान बुजुर्ग दंपती के खेत में जब इल्ली की दवा ने असर नहीं किया तो वे निराश हो गए. दंपती ने कीटनाशक का असर जानने के लिए खुद इसका सेवन कर लिया. दरअसल, कीटनाशक की क्वालिटी परखने के लिए उन्होंने इसे पी लिया. कीटनाशक पीने के बाद किसान बुजुर्ग दंपती की हालत खराब हो गई. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
इल्ली मारने के लिए बाजार से ली दवा :जिले के पिपरौदा निवासी 75 वर्षीय किसान मथुरा लाल पुत्र स्व. जुझार सिंह ने अपने खेत में खड़ी फसल में इल्ली का प्रकोप पड़ने पर बाजार से कीटनाशक दवा खरीदी थी. इस कीटनाशक दवा का छिड़काव फसल पर किया लेकिन इल्ली नहीं मरी और फसल खराब हो गई. इससे परेशान होकर उन्होंने कीटनाशक की क्वालिटी परखने की तरकीब निकाली. दोनों ने कीटनाशक पीकर इसके असर जानने की कोशिश की. लेकिन बुजुर्ग दंपती ये भूल गए कि ये कितना घातक हो सकता है.