शिवपुरी।जिला के लिए सोमवार हादसों का दिन रहा है. तीन अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गई है. इन हादसों में एक किसान और एक दिव्यांग की जान चली गई. साथ में एक 21 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया. तीनों युवकों को गंभीर हालत में शिवपुरी के जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
Bhopal forgery: पुलिस की गिरफ्त में नटवरलाल, खुद को बताता था स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी, निजी अस्पताल के संचालकों को करता था ब्लैकमेल
पहला मामला: पुलिस कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिंहनिवास गांव में खेत पर सरसों की कटाई के लिए मजदूर लगाकर लौट रहे किसान को ट्रैक्टर ने कुचल दिया, जिससे किसान की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सिंहनिवास गांव का रहने वाला किसान जगदीश रावत पुत्र मंगलिया रावत उम्र 45 वर्ष अपने मुड़ेरी स्थित खेत पर सरसों की कटाई के लिए मजदूर लगाकर दोपहर अपनी बाइक पर सवार होकर गांव वापस लौट रहा था. इसी दौरान कुअंरपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जगदीश को रौंद दिया. दुर्घटना के बाद परिजन जगदीश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया.
दूसरा मामला: शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के सहीशपुरा का रहने वाला 30 वर्षीय एक पैर से दिव्यांग संजू शाक्य पुत्र हरि शाक्य अपने घर की दुकान का मेंटेनेंस के कार्य को कराने के लिए पड़ोस में रहने वाले कैलाश के यहां सीमेंट लेने गया था. इसी दौरान वह खड़े-खड़े पीछे गिर गया. परिजन संजू को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन संजू की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी.
अस्पताल को बदनाम करने की धमकी देकर मांगी फिरौती, खुद को बताया स्वास्थ्य अधिकारी, अब सींखचों के पीछे पहुंचा शातिर
तीसरा मामला:सिरसौद थाना क्षेत्र के टोंगरा गांव में एक 21 साल के अनार जाटव पुत्र देव सिंह जाटव ने अज्ञात कारणों के चलते सुसाइड कर लिया. हालांकि युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की इसके बारे में पुलिस जांच कर रही है. सिरसौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.