शिवपुरी।जिले के कोलारस थानांतर्गत ग्राम सेसई में धान निकाल रही मां की मदद करने पहुंची एक किशोरी का गला दुपट्टे में बींधकर कट गया. उसके सिर में भी गंभीर चोट आई है. किशोरी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्राम सेसई निवासी 13 साल की बच्ची की मां धान निकाल रही थी. इसी दौरान बेटी भी खेत पर पहुंच गई और मां की मदद करने लगी. इसी दौरान दर्दनाक हादसा हो गया.
पंखे में फंसा दुपट्टा :मां के काम में मदद करने के दौरान बच्ची का दुपट्टा पंखे में बींध गया, जिससे उसके गले में फांसी लग गई और गला कट गया. वहीं दूसरी ओर पंखे की पंखड़ी से उसके सिर के पिछले हिस्से में भी गहरी चोट आ गई. किशोरी को बेहद नाजुक हालात में उपचार के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी. चिकित्सकों ने बच्ची की हालत को देखते हुए उसे उपचार के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया. हालांकि बच्ची को सांस लेने में काफी परेशानी हो हरी थी, उसे आक्सीजन सिलेंडर से सांसें दी जा रही थीं.