मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: ताश में हार-जीत का दांव लगाते शिक्षक, वीडियो वायरल - शिवपुरी न्यूज

शिवपुरी में एक शिक्षक द्वारा ताश खेलने का वीडियो सामने आया है. जिसकी शिकायत पूर्व महामंत्री बृजेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो के साथ जिला शिक्षा अधिकारी से दर्ज कराई थी.

Shivpuri News
ताश में हार-जीत का दांव लगाते शिक्षक

By

Published : Feb 7, 2023, 7:58 PM IST

शिवपुरी। जिले में शासकीय कर्मचारियों के वीडियो वायरल होने का सिलसिला जारी है. बैराड़ से तहसीलदार की विदाई पार्टी के दौरान पटवारी व तहसीलदार अमर्यादित गानों पर ठुमके लगाते नजर आए थे और आज एक शिक्षक हार जीत का दांव लगाते हुए नजर आ रहा है. वहीं एक दूसरे मामले में टमाटर का व्यापारी बनकर आए दो अज्ञात युवक ने मजदूर की बेरहमी से पिटाई कर दी.

शिक्षक का वीडियो वायरल: जिले में एक शासकीय शिक्षक का ताश खेलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में स्कूल के प्राचार्य ताश की गड्डी फेंटते हुए नजर आ रहे हैं. स्कूल के प्राचार्य की शिकायत भी दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक कोई भी कार्रवाई नहीं हो सकी है. दरअसल ग्राम गोपालपुर में प्राचार्य शिक्षक दिनेश ओझा का ताश खेलते का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि वीडियो कब का और किस स्थान का है, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. इस वीडियो में प्राचार्य दिनेश कुछ लोगों के साथ जमीन पर बैठकर ताश के पत्तों से खेल रहे हैं. इसकी शिकायत पूर्व महामंत्री बृजेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो के साथ जिला शिक्षा अधिकारी से दर्ज कराई थी. शिकायत दर्ज होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने बीईओ को जांच के निर्देश दिए थे. जब 7 दिनों के भीतर बीईओ द्वारा जवाब नहीं दिया गया तो अब फिर एक बार जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 दिनों के भीतर बीइओ से जवाब मांगा है. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर का कहना है कि बीइओ राकेश कम्ठान से जांच का प्रतिवेदन तीन दिनों के भीतर मांगा गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Shivpuri News: 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ वनकर्मी, जानें क्या है पूरा मामला

मजदूर की पिटाई की:शिवपुरी के कोलारस विधानसभा की कोलारस थाना क्षेत्र के कोटा झांसी फोरलेन हाईवे स्थित मढ़ीखेड़ा गांव में टमाटर का व्यापारी बनकर आए दो अज्ञात युवक ने टमाटर के खेत पर मजदूरी कर रहे मजदूर की बेरहमी से मारपीट कर दी. मजदूर ने अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details