शिवपुरी।गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को एक पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि 2 अक्टूबर की रात जब ग्वालियर से प्रधानमंत्री की सभा से वह अशोकनगर के लिए लौट रहे थे, तब ईसागढ़ थाने के अंतर्गत 4 से 5 मोटरसाइकिल सवार ना केवल उनका पीछा कर रहे थे बल्कि एक मोटरसाइकिल सवार ने उनके काफिले को रात में करीब 9 बजे रोक लिया. सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.
एक बाइक सवार को पुलिस को सौंपा :डॉ. केपी यादव ने कहा है कि आरोपी मोटरसाइकिल सवार के पास एक थैला था, जिसमें हथियार होने की आशंका है. आरोपी शिवपुरी जिले के इंदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू की है. यादव ने बाकायदा एक पत्र गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को लिखते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने 2 अक्टूबर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उनके साथ पहले भी इस तरह का वाकया हो चुका है.