मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: BJP MP KP यादव के काफिले को संदिग्ध बाइक सवारों ने रोकने की कोशिश की, सुरक्षा के लिए गृह मंत्री को लिखा पत्र - बाइक सवारों ने रोकने की कोशिश की

बीजेपी सांसद डॉ. केपी यादव के काफिले को संदिग्ध बाइक सवारों ने रोकने की कोशिश की. सांसद ने इसकी शिकायत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से की है. गृह मंत्री को लिखे पत्र में सांसद ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.

Shivpuri News
BJP MP KP यादव के काफिले को रोकने की कोशिश की

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 4:10 PM IST

BJP MP KP यादव के काफिले को रोकने की कोशिश की

शिवपुरी।गुना-शिवपुरी सांसद डॉ. केपी यादव ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को एक पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि 2 अक्टूबर की रात जब ग्वालियर से प्रधानमंत्री की सभा से वह अशोकनगर के लिए लौट रहे थे, तब ईसागढ़ थाने के अंतर्गत 4 से 5 मोटरसाइकिल सवार ना केवल उनका पीछा कर रहे थे बल्कि एक मोटरसाइकिल सवार ने उनके काफिले को रात में करीब 9 बजे रोक लिया. सांसद के सुरक्षाकर्मियों ने मोटरसाइकिल सवार को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

एक बाइक सवार को पुलिस को सौंपा :डॉ. केपी यादव ने कहा है कि आरोपी मोटरसाइकिल सवार के पास एक थैला था, जिसमें हथियार होने की आशंका है. आरोपी शिवपुरी जिले के इंदौर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई शुरू की है. यादव ने बाकायदा एक पत्र गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा को लिखते हुए अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने 2 अक्टूबर की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि उनके साथ पहले भी इस तरह का वाकया हो चुका है.

ये खबरें भी पढ़ें...

मामले की जांच कराने की मांग :सांसद ने मामले की बारीकी से जांच कराने की मांग की है. गृह मंत्री को भेजे गए पत्र की प्रति डॉ. केपी यादव ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित आईजी ग्वालियर, एसपी शिवपुरी तथा एसपी अशोक नगर को भी भेजी है. सांसद केपी यादव की शिकायत पर से पुलिस ने शिवपुरी निवासी आरोपी की पहचान पवन यादव पुत्र पहलवान यादव 31 वर्ष के रूप में की है. पुलिस आरोपी से उसके साथियों के संबंध में पूछताछ करने के साथ यह भी पूछताछ कर रही है कि सांसद के काफिले को रोकने के पीछे उनका मकसद क्या था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details