मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दबंगो की साजिश का बुजुर्ग हुआ शिकार, खुद के जिंदा होने का सबूत लेकर पहुंचा कलेक्ट्रेट, बोला-साहब मैं जिंदा हूं - शिवपुरी बुजुर्ग की जमीन पर कब्जा

शिवपुरी में 70 साल के बुजुर्ग अपनी जमीन को लेकर लगातार अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं. बुजुर्ग की जमीन पर पिछले 5 सालों से शेरा सरदार द्वारा उसे मृत घोषित कर कब्जा कर लिया गया है, जिसकी वजह से वे परेशान है(Shivpuri badmash captured land of old person). शुक्रवार को पीड़ित बुजुर्ग कलेक्टर के पास पहुंचा और बोला, साहब मैं जिंदा हूं. पीड़ित पहुंचा कलेक्टर के पास बोला, साहब मैं जिंदा हूं

shivpuri badmash captured land of old person
शिवपुरी बदमाश ने वृद्ध की जमीन पर किया कब्जा

By

Published : Jan 6, 2023, 5:52 PM IST

शिवपुरी।जिले के बदरवास तहसील के डुमेला पंचायत में रहने वाले एक 70 साल के बुजुर्ग रघुवीर नामदेव की 20 बीघा जमीन पर गांव के दबंग शेरा सरदार ने कब्जा कर लिया है. आरोप है कि शेरा सिक्ख ने बुजुर्ग को मृत बताकर तहसील के कर्मचारियों के साथ मिलकर उसकी जमीन हड़प ली है (Shivpuri older land encroach by declaring him dead). इसकी शिकायत लेकर पीड़ित पिछले 5 सालों से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है और अपने जीवित होने के सबूत लेकर घूम रहा है, लेकिन उसकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. शुक्रवार को बुजुर्ग कलेक्टर के पास पहुंचा और बोला, साहब मैं जिंदा हूं.

पेपर में मृत, लेकिन असल में है जिंदा: पीड़ित वृद्ध रघुवीर नामदेव ने कलेक्ट्रेट कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई कि उसके स्वामित्व की भूमि जिसका सर्वें नंबर 17, 18, 22 है, कुल रकवा 20 बीघा के लगभग डुमेला गांव में है. उसपर कब्जा कर लिया गया है. सुरवाया के रहने वाले शेरसिंह ने कागजों में हेर-फेर कर उसे मृत बताकर उसकी जमीन पर कब्जा कर लिया है. कई बार जब उसने शेरा सिक्ख से कब्जे को हटाने के लिए कहा तो वह उसे जान से मारने की धमकी देता है, जिससे उसका पूरा परिवार डरा हुआ है. इसे लेकर वह साल 2017 से लगातार सरकारी अधिकारियों के चक्कर काट रहा है. शेरा सिक्ख ने कागजों में उसे मृत घोषित करा दिया है(Shivpuri badmash captured land of old person), जबकि वह जिंदा है और उसके पास उसके जिंदा होने के पूरे सबूत हैं. इसके बाद भी कोई अधिकारी उसकी सुनने को तैयार नहीं है.

मुरैना में दबंगों ने जमीन पर कब्जा कर दलित के तोड़े पैर, पीड़ित ने ज्ञापन देकर राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु

जल्द होगी कार्रवाई: रन्नौद तहसीलदार अतर सिंह गुर्जर का कहना है कि, मेरे द्वारा जांच कर प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम साहब के पास भेज दिया गया है. इस मामले में एसडीएम बृज बिहारी श्रीवास्तव का कहना है कि, मामले की जांच चल रही है. पट्टा मालिक द्वारा पट्टों की शर्तों का उलंघन किया गया है. जांच पूरी होने के बाद पट्टा निरस्त कर जमीन को शासकीय घोषित किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details