मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में फोरलेन रोड की हालत खराब, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान, एडवोकेट ने प्रमुख सचिव को भेजा पत्र - शिवपुरी फोरलेन रोड खराब

शिवपुरी में रोड की खराब हालत से परेशान एक एडवोकेट ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सहित कलेक्टर और कार्यपालन यंत्री को पत्र भेजा है. एडवोकेट ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस फोर लेन रोड की ठीक कराया जाए. जनहित में दिए गए इस पत्र में कहा गया है कि इस मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. (shivpuri advocate notice to principal secretary) (road bad condition in shivpuri) (demand for repair of shivpuri four lane road) (Sorry of Interruption)

Sorry of Interruption
शिवपुरी में फोरलेन रोड की हालत खराब

By

Published : Nov 1, 2022, 7:13 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 7:26 PM IST

शिवपुरी। मध्यप्रदेश में कई जिलों और ग्रामीण अंचल की सड़कों की हालत खस्ताहाल है. जिसे लेकर आए दिन कभी ग्रामीण तो कभी रहवासी आवाज उठाते रहते हैं, लेकिन हालात जस के तस रहते हैं. वहीं शिवपुरी में झांसी फोरलेन हाईवे को जोड़ने वाली शहरी इलाके की सड़क जो महाराणा प्रताप चौक से आगे तक जाती है, इसकी हालत खराब है. जिसे लेकर शिवपुरी के वरिष्ठ एडवोकेट विजय तिवारी ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सहित कलेक्टर और कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी को पत्र दिया है.

प्रमुख सचिव सहित अधिकारियों को पत्र:वरिष्ठ एडवोकेट ने इस सड़क की दुर्दशा को लेकर मामला उठाते हुए जल्द से जल्द इस सड़क को सुधरवाने की मांग की है. जनहित में दिए गए इस पत्र में कहा गया है कि इस मार्ग पर आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. एडवोकेट विजय तिवारी ने बताया कि बीते कई वर्षों से फोरलेन हाईवे झांसी रोड को जोड़ने वाली शिवपुरी शहर के महाराणा प्रताप चौक से फोरलेन हाईवे तक लगभग 14 किलोमीटर की दूरी की सड़क की हालत खराब है. इस दुर्दशा को लेकर कई समाचार पत्रों और स्थानीय लोगों द्वारा उठाया गया, लेकिन कोई निदान न होने पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव सहित अन्य अधिकारियों को पत्र दिया गया है.

शिवपुरी में फोरलेन रोड की हालत खराब

जिस सड़क का तोमर ने किया था लोकार्पण, वो बन चुकी है गड्ढों वाली 'डगर'

कई बार बताने के बाद भी पीडब्ल्यूडी नहीं दे रहा ध्यान:एडवोकेट ने बताया कि पत्र में इस मार्ग पर लोगों को हो रही परेशानी को उठाया है. इस सड़क से हर दिन हजारों की तादाद में लोग यात्रा करते हैं. झांसी रोड स्थित ग्रामीण क्षेत्र से कई दूध बेचने वाले ग्रामीण विक्रेता शहर में आते हैं. इस रोड की हालत खराब होने पर पीडब्ल्यूडी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. एडवोकेट तिवारी ने बताया कि झांसी फोरलने को जोड़ने वाली इस सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं. जिसके कारण कई वाहन चालक सड़क दुर्घटना का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव को भोपाल पत्र भेजा है. इसके अलावा कलेक्टर शिवपुरी और कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को भी पत्र दिया है. शिवपुरी में इस रोड की हालत खराब है. इस पत्र में जल्द से जल्द इस सड़क को सही करवाने की मांग की है. यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 1, 2022, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details