शिवपुरी।एनएच 27 शिवपुरी-झांसी हाइवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने मारी टक्करःबताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार होकर 4 युवक गलत साइड से जा रहे थे, तभी सुरवाया थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से युवकों की बाइक टकरा गई, जिससे उछलकर सामने से आ रही दूसरी बाइक से जा भिड़े. इस हादसे में युवक गोविंदा आदिवासी और गगन आदिवासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अमन, गोपाल जाटव और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा. वहीं, घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.