शिवपुरी।जिले के कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बारई में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है, तो वहीं एक नाबालिग किशोरी गंभीर रूप से झुलस गई है जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहा उसका उपचार जारी है. आपको बता दें कि प्रदेश भर में मौसम विभाग की ओर से 4 मार्च से 8 मार्च तक भारी बारिश के साथ चमक होने की चेतावनी दी है, जिसके चलते शिवपुरी जिले में भी बीते दिन यानी शनिवार को बारिश रुक-रुक कर हो रही है. तेज आंधी तूफान के साथ क्षेत्र में चने के आकार के ओले भी गिरे हैं.
फसल को ढकने के लिए गए हुए थे दोनों भाई-बहनःमृतक नीरज के चाचा पंचम सिंह कुशवाह ने बताया कि खेत में कटी रखी मसूर की फसल को ढकने के लिए मेरा भतीजा नीरज पुत्र मुन्ना लाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष और उसकी बहन उषा पुत्री मुन्नालाल उम्र 17 वर्ष निवासी बारई आज सुबह 8 बजे के लगभग त्रिपाल से फसल को ढकने के लिए गए हुए थे, तभी इसी दौरान आकाशीय बिजली दोनों भाई-बहनों के ऊपर गिर गई. पीछे से नीरज के पिता और मेरे भाई मुन्ना लाल भी खेत पर जाना था, तो वह थोड़ा पहुंचने में लेट हो गए. आसमान से बिजली गिरने की गड़गड़ाहट सुनकर पास के खेत में काम कर रहे अन्य किसानों ने दोनों भाई-बहनों के ऊपर बिजली गिरने चीख सुनकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए.