शिवपुरी। जिले के बैराड़ में सरकारी अस्पताल में डाक्टरों की लापरवाही के कारण मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है. ड्यूटी पर तैनात डाक्टर अपने रूम में बैठकर आराम फरमाते हैं और मरीज को सफाई कर्मचारी के हवाले रखा जाता है. सफाई कर्मचारी एप्रैन पहनकर मरीज को टांके लगाने के साथ मरहम पट्टी भी करते हैं. बैराड़ के सरकारी अस्पताल में एक सफाई कर्मी द्वारा मरीज को टांके लगाने के मामले का खुलासा तब हुआ जब अस्पताल में मौजूद एक मरीज के परिजन ने सफाई कर्मचारी द्वारा मरीज को टांके लगाते और मरहम पट्टी करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद अब सीएमएचओ पवन जैन ने जांच के बाद कार्रवाई की बात की है. (Shivpuri News) ( negligence in shivpuri government hospital)
सफाई कर्मी बोला गिनते थोड़ी है कितने टांके लगाए: जानकारी के अनुसार बीते दिन बैराड़ तहसील क्षेत्र के टौरिया गांव के निवासी हरियान जाटव का बाइक से एक्सीडेंट हो गया था. जिसे इलाज के लिए बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सफाई कर्मचारी भरत बाल्मिकी ने डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ द्वारा पहनी जाने वाली एप्रैन पहनकर एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल युवक हरियान जाटव को टांके लगाने के साथ मरहम पट्टी कर उसका इलाज किया. इस दौरान जब सफाई कर्मचारी से पूछा गया कि घायल को कितने टांके लगाए तो उसने कहा 5 या 6 लगाए होंगे, हम गिनते थोड़ी है.