मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: मस्तराम रावत की गाय को मिला प्रथम स्थान, पुरस्कार स्वरूप दी गई 51 हजार की राशि - Madhya Pradesh News In Hindi

दुधारू गायों के लिए पुरस्कार योजना के तहत शिवपुरी के ग्राम बामौर निवासी मस्तराम रावत की गिर गाय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. उन्हें पुरस्कार स्वरूप 51 हजार की राशि दी गई.

Shivpuri News
मस्तराम रावत की गाय को मिला प्रथम स्थान

By

Published : Feb 14, 2023, 10:38 PM IST

शिवपुरी। मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना अंतर्गत जिले में भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों के लिए पुरस्कार योजना चलाई जा रही थी. इस योजना को जिला स्तर पर 13 एवं 14 फरवरी को प्रशिक्षण संस्थान फतेहपुर रोड शिवपुरी में आयोजित किया गया था. इस पुरस्कार योजना का संचालन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया.

मस्तराम रावत की गाय को मिला प्रथम स्थान

MP Shivraj Government: राज्य कर्मचारियों को होली का तोहफा, सरकार ने बढ़ाया 9 फीसद महंगाई भत्ता

10 गायों का वरियता सूची के अनुसार चयनः इस योजना के अंतर्गत प्रतियोगिता में विकासखण्डों से भारतीय उन्नत नस्ल की गाय को शामिल किया गया. इनमें उन गायों को शामिल किया गया था जो 6 लीटर से अधिक दुग्ध देती हो. ऐसी दुधारू गायों की टैगिंग यूनिक आईडी से हो एवं उसकी समस्त जानकारी इनाफ पोर्टल पर दर्ज हो. ऐसे लोग भाग लेने के लिए पात्र है. विकासखण्डों से प्राप्त 24 आवेदकों में से दुग्ध उत्पादन के आधार पर 10 गायों का वरियता सूची अनुसार चयन किया गया.

Valentine Day 2023: सागर में शिवसैनिकों ने काटा हंगामा, अपनी संस्कृति को बचाने के लिए कही ये बात

मस्तराम रावत रहे प्रथम:13 फरवरी की सुबह और शाम और 14 फरवरी को सुबह इस प्रकार कुल 3 समय के दुग्ध उत्पादन के आधार पर विकासखण्ड शिवपुरी के ग्राम बामौर निवासी मस्तराम रावत की गिर गाय जो 17.897 लीटर दुग्ध देती थी को प्रथम स्थान एवं पुरस्कार स्वरूप 51 हजार की राशि दी गई. ग्राम बड़ागांव निवासी गोपाल सिंह गुर्जर की साहीवाल गाय जो 17.456 लीटर दुग्ध देती थी को द्वितीय स्थान मिला है. उन्हें 21 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई. ग्राम जागती निवासी अशोक सिंह गुर्जर की साहीवाल गाय जो 16.197 लीटर दुग्ध देती थी को तृतीय स्थान एवं पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपये की राशि दी गई. शेष सात प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदाय किए गए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष राजू बाथम उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में उपसंचालक डॉ.एमसी तमोरी ने सभी उपस्थित गणमान व्यक्तियों एवं पशुपालकों का आभार व्यक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details