मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: अज्ञात कारणों से लोडिंग टैंपो में लगी आग, कबाड़ की प्लास्टिक व गत्ता जलकर राख - Madhya Pradesh News

शिवपुरी गुना फोरलेन हाइवे पर एक लोडिंग टैंपो में आग लग गई. इस आगजनी में कबाड़ की प्लास्टिक और गत्ता जलकर राख हो गया.

Shivpuri News
अज्ञात कारणों से लोडिंग टेंपो में लगी आग

By

Published : Feb 20, 2023, 10:01 PM IST

अज्ञात कारणों से लोडिंग टेंपो में लगी आग

शिवपुरी।सोमवार को जिले के शिवपुरी गुना फोरलेन हाइवे पर स्थित पडोरा सेसई के बीच सड़क पर दौड़ते हुए एक लोडिंग टैंपो में आग लग गई. आग को देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई. टैंपो में आग लगता देख मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और बड़ी मुश्किल से टैंपो में लगी आग को बुझाया. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

शिवपुरी जा रहा था टैंपो: मिली जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के निवासी पवन नामक युवक एक टैंपो में कबाड़ की प्लास्टिक, गत्ता आदि भरकर शिवपुरी बेचने के लिए आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में अचानक उस के टैंपो में अज्ञात कारणों से आग लग गई. टैंपो में भरे सामान में आग लगती रही और टैंपो सड़क पर दौड़ता रहा. इसी दौरान भाजपा नेता विपिन शर्मा रन्नौद से शिवपुरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी कार से जा रहे थे. तभी उनकी नजर लोडिंग टैंपो में लगी आग पर पड़ी, उन्होंने पड़ोरा व सेसई के बीच स्थित पेट्राेल पंप के पास चालक को टैंपो में आग लगने की जानकारी दी. इसके बाद टैंपो चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग पर काबू पाया जा सका तब तक टैंपो में रखा सामान जल गया. टैंपो चालक पवन का कहना है कि वह कबाड़ बेचने के लिए शिवपुरी आ रहा था, आग कैसे लगी इसकी जानकारी उसे नहीं है. आगजनी की इस घटना में 10 क्विंटल पुट्टा के बारदाने सहित टैंपो को काफी नुकसान हुआ है.

Indore News: चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख

12 घंटे बाद हुई मृतक मजदूर की शिनाख्त, सड़क हादसे में हुई थी मौत:वहीं, शिवपुरी के पुलिस कोतवाली क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले फोरलेन हाइवे पर बीती रात राज होटल के सामने एक बाइक सवार मजदूर सड़क हादसे में घायल हो गया. हादसे की जानकारी राहगीरों ने तत्काल कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को सुपुर्दगी में लेकर शव पोस्टमार्टम हाउस में रख दिया. मृतक के फोटो के आधार पर मृतक के परिजनों का तलाश शुरू कर दी थी.

MP Aagar Malwa Accident नलखेड़ा क्षेत्र के मोल्याखेड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 लोगों की मौत

साइन बोर्ड से टक्कराई थी युवक की बाइकःलोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की बाइक तेज रफ्तार में थी, जिसके चलते रोड पर लगे साइन बोर्ड में जा टकराई. इस टक्कर से युवक गंभीर घायल हो गया. पुलिस युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों उसे मृत घोषित कर दिया. इस मामले में पुलिस कोतवाली में प्रधान आरक्षक ऊदल सिंह गुर्जर ने बताया कि 12 घंटे के बाद सोमवार की सुबह मृतक युवक के बाइक नंबर से उसकी की पहचान की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details