शिवपुरी।सोमवार को जिले के शिवपुरी गुना फोरलेन हाइवे पर स्थित पडोरा सेसई के बीच सड़क पर दौड़ते हुए एक लोडिंग टैंपो में आग लग गई. आग को देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई. टैंपो में आग लगता देख मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और बड़ी मुश्किल से टैंपो में लगी आग को बुझाया. पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है.
शिवपुरी जा रहा था टैंपो: मिली जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के निवासी पवन नामक युवक एक टैंपो में कबाड़ की प्लास्टिक, गत्ता आदि भरकर शिवपुरी बेचने के लिए आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में अचानक उस के टैंपो में अज्ञात कारणों से आग लग गई. टैंपो में भरे सामान में आग लगती रही और टैंपो सड़क पर दौड़ता रहा. इसी दौरान भाजपा नेता विपिन शर्मा रन्नौद से शिवपुरी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी कार से जा रहे थे. तभी उनकी नजर लोडिंग टैंपो में लगी आग पर पड़ी, उन्होंने पड़ोरा व सेसई के बीच स्थित पेट्राेल पंप के पास चालक को टैंपो में आग लगने की जानकारी दी. इसके बाद टैंपो चालक ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब आग पर काबू पाया जा सका तब तक टैंपो में रखा सामान जल गया. टैंपो चालक पवन का कहना है कि वह कबाड़ बेचने के लिए शिवपुरी आ रहा था, आग कैसे लगी इसकी जानकारी उसे नहीं है. आगजनी की इस घटना में 10 क्विंटल पुट्टा के बारदाने सहित टैंपो को काफी नुकसान हुआ है.
Indore News: चलते ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान, सामान जलकर राख