Shivpuri news: महिला को झांसे में लेकर 8 माह के बच्चे का अपहरण, गुस्साए लोगों ने लगाया चक्काजाम, CCTV खंगाल रही पुलिस - सब्जी खरीदने के दौरान बच्चे को ले उड़ी
शिवपुरी जिले के गांव मनपुरा में 8 माह के बच्चे का महिला ने अपहरण कर लिया. अपहर्ता महिला ने बच्चे की मां को भरोसे में लेकर उसे सब्जी खरीदने में लगा दिया और बच्चे को लेकर रफूचक्कर हो गई. 24 घंटे बाद भी बच्चे का सुराग नहीं लगने पर परिजनों ने लोगों के साथ चक्काजाम कर दिया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी महिला की तलाश में जुटी है.
शिवपुरी 8 माह के बच्चे का अपहरण, गुस्साए लोगों ने लगाया चक्काजाम
शिवपुरी।जिले के भौंती थानां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मनपुरा में रविवार को अज्ञात महिला ने गांव की महिला की आंखों में धूल झोंककर उसके आठ माह के मासूम बच्चे का अपहरण कर लिया. महिला ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया, उस समय उसने बच्चे की मां को सब्जी खरीदने में लगा दिया. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है. मनपुरा पेट्रोल पंप के पास रहने वाला अर्जुन केवट रविवार को मजदूरी पर गया था. उसकी पत्नी आरती अपनी बेटी व आठ माह के इकलौते बेटे कार्तिक के साथ घर पर अकेली थी.
महिला को झांसे में लिया :सुबह 11 बजे के लगभग एक अज्ञात महिला उसके घर पहुंची. महिला ने आरती से पहले तो पीने के लिए पानी मांगा और फिर उससे बातें करते-करते उसे अपनी बातों में उलझा लिया. जब आरती पूरी तरह से उसकी बातों में आ गई तो महिला ने उसके घर पर थोड़ी देर रुकने की इजाजत मांगते हुए कहा कि वह खनियाधाना की रहने वाली है और किसी काम से शिवपुरी जा रही थी. उसकी गाड़ी खराब हो गई है. उसके साथ वाला लड़का गाड़ी सही करवाने के लिए गया है. आरती महिला की बातों में आ गई और उसे घर में रुकने की इजाजत दे दी. इस दौरान उसने महिला को घर पर खाना भी खिलाया. महिला दिनभर घर में बच्चे के साथ खेलती रही.
सब्जी खरीदने के दौरान बच्चे को ले उड़ी :शाम के 5 बजे गए तो आरती ने महिला से कहा कि अब वह जाए क्योंकि उसे सब्जी खरीदने के लिए बाजार जाना है. इस पर महिला ने उससे कहा कि उसे भी बाजार से सामान खरीदना है, वह भी उसके साथ चलती है. दोनों जैसे ही घर के बाहर निकलीं तो 18-19 साल का एक लड़का उन्हें मिला और वह दोनों को बाइक पर बिठा कर गांधी पार्क में लगने वाली हाट बाजार में ले गया. वहां जब आरती ने सब्जी खरीदना शुरू किया तो अज्ञात महिला ने उससे कहा कि तुम सब्जी ले लो, तब तक मैं बच्चे को खिला लेती हूं. महिला ने आरती से बच्चा ले लिया. आरती जब सब्जी खरीद रही थी, तभी अज्ञात महिला और वह युवक बच्चे का अपहरण करके वहां से भाग खड़े हुए.
बच्चा नहीं मिलने पर भड़के लोग :महिला ने आसपास बच्चे की तलाश की लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा. घंटों तक बच्चे को तलाशा गया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा सका. इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई. पुलिस ने प्रकरण में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है. सोमवार की सुबह तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगने पर मनपुरा के लोगों ने घटना के विरोध में सड़क पर जाम लगा दिया. जब भौंती थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी ग्रामीण नहीं मानें तो पिछोर एसडीएम व एसडीओपी को आकर मोर्चा संभालना पड़ा.