शिवपुरी। जिले में महिलाओं के साथ दहेज प्रताड़ना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पोहरी थाना क्षेत्र में एक मामला सामने आया है. इस थाना क्षेत्र के भटनावर गांव में दहेज की मांग को लेकर बहू के साथ ससुरालवालों व पति ने मारपीट की और घर से भगा दिया. पीड़ित विवाहिता ने इस मामले की शिकायत पोहरी थाने में दर्ज कराई है.
शादी के बाद 2 लाख और मोटरसाइकिल की मांग: जानकारी के अनुसार रूबी खान का करीब दो साल पहले छोटू उर्फ जावेद खान के साथ निकाह हुआ था. उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज दिया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही पति जावेद, सास शकीला और ताऊ ससुर गट्टी दादा ने एक मोटर साइकिल और दो लाख रुपये की मांग शुरू कर दी. पीड़िता ने बताया कि "उसने ये बात अपने मां बाप को बताई लेकिन पिता गरीबी के चलते मोटर साइकिल व दो लाख रुपये देने में असमर्थ थे. इसके बाद 16 फरवरी 2023 की रात पति जावेद ने लात, घूसों व डंडों से मेरी बेरहमी से पिटाई की और घायल अवस्था में ही मुझे घर से बाहर निकाल दिया." इसके बाद पीड़िता ने इसकी सूचना अपने माता-पिता को दी, जिसके बाद उसके माता-पिता उसे लेकर भटनावर पुलिस चौकी पहुंचे, जहां पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पति, सास और ताऊ ससुर के खिलाफ दहेज एक्ट और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Rewa News: बीजेपी की विकास यात्रा की सभा में शराबी ने किया पथराव, 1 बच्ची समेत 5 लोग जख्मी