शिवपुरी।जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला उजागर हुआ है. जहां खून के सौदागर बड़ी ही चालाकी से जरूरतमंदों को निशाना बना रहे हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं है. दरअसल शिवपुरी जिला अस्पताल के कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें प्रसूता के परिजन ब्लड की तलाश में काफी परेशानी होते दिख रहे हैं. इस बीच उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से होती है, जो पैसों के बदले में ब्लड उपलब्ध कराने की बात कर रहा है. जबकि ब्लड बैंक में साफ शब्दों में लिखा है कि यहां ब्लड का क्रय-विक्रय नहीं होता है. लेकिन ये वीडियो इन तमाम दावों की पोल खोलता है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट में जानें आखिर क्या है पूरा मामला.
यह वीडियो हो रहे वायरल
वीडियो नंबर-1: इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पैसे लेकर ब्लड दिलवाने की बात करता हुआ जरूरतमंद के पास पहुंचता है. इस दौरान वह डोनेटर को बुलाकर बात करवाने की बात कहता हुआ अस्पताल से बाहर निकल जाता है.
वीडियो नंबर-2:इस बात की पुष्टि इस आधार पर हो जाती है कि जो व्यक्ति पैसों के बदले ब्लड दिलाने की बात करता हुआ बाहर निकला था. उससे पहले वह एक महिला के पास भी गया था. जहां उसे महिला से डीलिंग करते हुए देखा गया. महिला वीडियो में यह स्वीकार करती हुई भी नजर आ रही है कि उसने ब्लड खरीदा है. वह कहती है कि अब जो भी पैसे लगेंगे वो दे देगी.