मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खून के 'सौदागर'! मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों को बेच रहे ब्लड, कमा रहे मोटा मुनाफा, रिपोर्ट में खुलासा - शिवपुरी जिला अस्पताल में गैंग बेच रही ब्लड

शिवपुरी जिला अस्पताल में एक गैंग लोगों की मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे पैसे लेकर ब्लड बेच रही है. ईटीवी भारत की इस रिपोर्ट में जानें पूरा मामला...

खून के 'सौदागर'
खून के 'सौदागर'

By

Published : Sep 22, 2021, 10:19 PM IST

शिवपुरी।जिला अस्पताल में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला उजागर हुआ है. जहां खून के सौदागर बड़ी ही चालाकी से जरूरतमंदों को निशाना बना रहे हैं. हैरान करने वाली बात तो यह है कि अस्पताल प्रबंधन को इसकी भनक तक नहीं है. दरअसल शिवपुरी जिला अस्पताल के कुछ वीडियो सामने आए हैं. जिसमें प्रसूता के परिजन ब्लड की तलाश में काफी परेशानी होते दिख रहे हैं. इस बीच उनकी मुलाकात एक व्यक्ति से होती है, जो पैसों के बदले में ब्लड उपलब्ध कराने की बात कर रहा है. जबकि ब्लड बैंक में साफ शब्दों में लिखा है कि यहां ब्लड का क्रय-विक्रय नहीं होता है. लेकिन ये वीडियो इन तमाम दावों की पोल खोलता है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट में जानें आखिर क्या है पूरा मामला.

यह वीडियो हो रहे वायरल

वीडियो नंबर-1: इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पैसे लेकर ब्लड दिलवाने की बात करता हुआ जरूरतमंद के पास पहुंचता है. इस दौरान वह डोनेटर को बुलाकर बात करवाने की बात कहता हुआ अस्पताल से बाहर निकल जाता है.

वीडियो नंबर-1

वीडियो नंबर-2:इस बात की पुष्टि इस आधार पर हो जाती है कि जो व्यक्ति पैसों के बदले ब्लड दिलाने की बात करता हुआ बाहर निकला था. उससे पहले वह एक महिला के पास भी गया था. जहां उसे महिला से डीलिंग करते हुए देखा गया. महिला वीडियो में यह स्वीकार करती हुई भी नजर आ रही है कि उसने ब्लड खरीदा है. वह कहती है कि अब जो भी पैसे लगेंगे वो दे देगी.

वीडियो नंबर-2

वीडियो नंबर-3:तीसरे वीडियो में उक्त व्यक्ति ब्लड मुहैया कराने की बात करता है. वह कहता है कि आपको कब ब्लड चाहिए, व्यवस्था हो जाएगी. इस बीच वह अपने आपको पाकसाफ बताता हुआ भी सुनाई देता है. लेकिन जब जरूरतमंद व्यक्ति पूछता है कि कितने पैसे लगेंगे तो वह पूरी बात डोनर पर छोड़ देता है.

वीडियो नंबर-3

पैसे लेकर खून उपलब्ध कराने वाली गैंग सक्रिय

अंदेशा है कि खून का सौदा करने वाली एक गैंग शिवपुरी जिला अस्पताल में सक्रिय है. जो पैसे लेकर जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध करवाती है. जरूरत के पूरा होने के बाद लोग भी मामले को दबा देते हैं. जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में महिलाओं की डिलीवरी होती है. डिलीवरी के बाद आमूमन महिला के शरीर में खून की कमी आ जाती है, जिस वजह से उन्हें खून चढ़ाना होता है. बस इसी बात का फायदा उठाकर यह गैंग पैसे लेकर लोगों को ब्लड बेचता है.

कैसे करेंगे कोरोना की तीसरी लहर का सामना, जिले में अभी तक बेहतर नहीं हुई स्वास्थ्य सुविधाएं

'पहले भी इस तरह का गैंग एक्टिव हुई थी, जिसके बाद उनपर कार्यवाही की गई. अब फिर से पैसे लेकर खून बेचने वाली गैंग की शिकायतें मिल रही हैं. इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई है.'-राजकुमार ऋषीश्वर, सिविल सर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details