शिवपुरी।उत्तरप्रदेश के धरती पुत्र कहे जाने वाले दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पर अभद्र टिप्पणी करना नगर परिषद खनियाधाना के पूर्व अध्यक्ष को महंगा पड़ गया. खनियाधाना पुलिस ने शिकायत के बाद पूर्व नगर परिषद पर मामला दर्ज लिया है.
पोस्ट पर की थी टिप्पणी: जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर खनियाधाना के रहने वाले राजेश सिंह यादव ने फेसबुक पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट की थी. उसी पोस्ट पर पूर्व नगर परिषद खनियाधाना के पूर्व में रहे अघ्यक्ष जगदीश साहू ने आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी. टिप्पणी के बाद मामला तूल पकड़ गया. इसकी शिकायत यादव समाज द्वारा खनियाधाना थाने में दर्ज कराई गई थी.