शिवपुरी।शहर में आए दिन आगजनी की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी कड़ी में कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भटौआ में एक किसान के घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. इस आगजनी में किसान के लाखों रुपये की नकद सहित 50 क्विंटल अनाज और घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया है. बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. वहीं, आगजनी की सूचना पर पुलिस व अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
आग लगने के कारणों का नहीं चला पताःजानकारी के अनुसार किसान राजाराम जाटव उम्र 55 साल निवासी भटौआ ने बताया कि "मेरा पूरा परिवार खेत पर ही रहता है तीन कच्चे कमरे बने हैं. हम सभी पास में ही प्याज की फसल को खेत में से खोद रहे थे. इसी दौरान आग की लपटें उठती देख हम सभी घर की तरफ दौड़े. देखते ही देखते तीनों कमरों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की जानकारी लगते ही ग्रामीण भी एकत्रित हो गए और आग पर काबू पाने का प्रयास करने में सभी जुट गए. सभी ग्रामीणों ने आसपास के खेतों में लगे बोरबेल के पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक कमरों में रखा सामान जलकर खाक हो चुका था." वहीं, अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.