शिवपुरी(Shivpuri)।खामोश ग्वालियर-चंबल संभाग (Gwalior Chambal Region) के बीहड़ाें में एक बार फिर डकैतों (Dacoit) की दहशत देखी जा रही है. दरअसल शिवपुरी के सुभाषपुरा और सतनवाड़ा थाना क्षेत्र में हथियारबंद कल्ली गुर्जर गिरोह द्वारा शनिवार को चरवाहों से टेरर टैक्स (Terror Tax) और मंगलवार को एक चरवाहे से 50 हजार की फिरौती (Ransom) मांगी गई थी. दोनों ही मामलों की सूचना पुलिस को दे दी गई थी.
जिसके बाद शिवपुरी एसपी (Shivpuri SP) राजेश सिंह चंदेल ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की कई टीमें जंगल में सर्चिंग (Searching) कर रही है. लेकिन इस तरह की घटना सामने आने के बाद एक बार फिर लोगों में डकैतों की दहशत देखी जा रही है.
चरवाहों से टेरर टैक्स के रूप में मांगे 5 हजार रुपए
सुभाषपुरा थाना क्षेत्र के जंगल में शनिवार को भैसे चराने गए चरवाहों को हथियारबंद कल्ली गुर्जर गिरोह ने अपने तीन साथियों के साथ बिलूखो के जंगल में घेर लिया था. बंदूक की नोक पर डकैत धमकाने लगे और चरवाहे से कहा कि 5-5 हजार रुपए लेकर जंगल आना नहीं तो जान से मार डालेंगे. बाद में जंगल से लौटकर आए चरवाहों ने इसकी सूचना सुभाषपुरा पुलिस को दी. जिस पर पुलिस ने फरियादी कल्याण गुर्जर की रिपोर्ट पर कल्ली गुर्जर के गिरोह पर टेरर टैक्स मांगने का मामला दर्ज कर लिया था.
50 हजार फिरौती के लिए चरवाहे का अपहरण