शिवपुरी।शिवपुरी जिले के दो थाना क्षेत्रों से अलग-अलग मामले सामने आये हैं. एक मामले में यहां पर एक बेकाबू कार ने 3 वाहनों में टक्कर मार दी है, जबकि दूसरा मामला कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर से नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरात ले उड़े हैं.
सूने घर में चोरी:कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले संत फार्म में स्थित एक सूने घर को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घर में रखे जेवरात सहित नगदी ले उड़े. मकान मालिक कौशलेंद्र लोधी, ग्राम सखनोर हाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि- " मैं होली के त्यौहार के चलते अपने बच्चों के साथ घर में ताला डालकर अपने गांव साखनोर गया हुआ था, मुझको मेरे पड़ोसी ब्रजमोहन धाकड़ में बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए हैं. मैंने उनसे कहा कि आप घर के अंदर जाकर देखो क्या हुआ है. जब उन्होंने मेरे घर के अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ था. अलमारी में रखा एक सोने का हार, एक जोड़ी झुमकी, एक चैन, तीन अंगूठी सहित ₹10000 रुपये रखे थे, जो गायब मिले." शिकायतकर्ता के मुताबिक लगभग डेढ़ लाख रुपए की चोरी हुई है. पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है.