शिवपुरी।जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे स्थित रातोर गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन रेलिंग से टकरा गया और पलट गया. इस हादसे में एक महिला की मौत हुई है जबकि 29 लोग घायल हो गये हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतक महिला के शव को कब्जे में लिया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा है, जहां उन्हें भर्ती कराया गया है.
चौरासी कोस की परिक्रमा कर लौट रहे थे श्रद्धालुःजानकारी के अनुसार शमशाबाद तहसील क्षेत्र के वरधा गांव के श्रद्धालु 2 पिकअप लोडिंग वाहन से मथुरा-वृंदावन चौरासी कोस की परिक्रमा लगाने गए हुए थे. बीती रात को ये लोग यात्रा पूर्णकर अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान शनिवार सुबह जिले के रातोर गांव के पास अचानक लोडिंग वाहन चालक का संतुलन बिगड़ गया और हाईवे किनारे लगी रेलिंग से टकरा गया. इस पिकअप वाहन में हादसे के समय 30 सवारी थीं. हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई. मौके से गुजर रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस सहित एंबुलेंस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस व एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिरौंजी (पत्नी स्वर्गीय मथुरा प्रसाद ) की मौत हो गई. बाकी सभी घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है. इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.