शिवपुरी। कोलारस कस्बे के ग्राम नेतवास निवासी छात्र की 8 दिन पहले ब्राजील में मलेरिया की चपेट में आने से मौत हो गई थी. मृतक के पिता ने भारत सरकार से गुहार लगाई थी कि किसी भी तरह उसके बेटे के शव को महज 48 घंटे के भीतर भारत लाए जाने का प्रयास किया जाए. छात्र का शव सोमवार की दोपहर नेतवास पहुंचेगा, जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा. मृतक छात्र नवजोत सिंह उम्र 23 साल के पिता शेरा सरदार का आरोप है कि दोनों देशों की सरकारों के लचर रवैया के कारण उनके बेटे का शव करीब 8 दिन बाद भारत पहुंचेगा.
सरकार से सहयोग नहीं मिला :पिता का दर्द है कि सरकार द्वारा उनके बेटे के शव को भारत मंगवाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई सहयोग नहीं किया गया. बकौल शेरा सरदार उन्होंने स्वयं 22 हजार 500 डालर करीब 18 लाख रुपये का भुगतान बेटे के शव को मंगवाने के लिए किया है. इसके बाद 1 दिसम्बर को शव ब्राजील से रवाना हुआ है. आज रात बाड़ी जर्मनी में रुकेगी और कल सुबह जर्मनी से रवाना होकर रविवार की देर रात दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंचेगी. वहां से एंबलेंस से गाड़ी शिवपुरी के लिए रवाना होगी और सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे नेतवास पहुंचेगी, जहां उनके फार्म हाउस पर बेटे के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.