शिवपुरी।प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के हर जिले एवं तहसील में जनसुनवाई की जाती है. इसी कड़ी के तहत शिवपुरी कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसको सुनकर सभी असमंजस में पड़ गए. दरअसल, जनसुनवाई कार्रवाई में शासकीय हाई स्कूल में डाटा एंट्री ऑपरेटर पर तैनात मोहम्मद जमीर कुरैशी ने कलेक्टर को शिकायत दी. कलेक्टर को शिकायत में उसने कहा, 'साहब! मुझे पाकिस्तान कहकर बुलाया जाता है.'
धर्म से संबंधित कई आपत्तिजनक प्रश्न पूछते हैंः कुरैशी ने बताया, 'मेरी भर्ती एमपी-कोन के द्वारा हुई थी. शासकीय हाई स्कूल सुलारखुर्द में अगस्त 2022 से मैं काम कर रहा हूं. स्कूल के अतिथि शिक्षक दिलीप शर्मा और महेंद्र तिवारी मेरे धर्म से संबंधित कई आपत्तिजनक प्रश्न पूछते हैं. इसके साथ ही सबके सामने मुझे पाकिस्तान का नाम लेकर बुलाते हैं. इस मामले को लेकर मैंने प्राचार्य अजय पांडे को भी शिकायत दी थी, लेकिन उन्होंने मेरी शिकायत पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की और न ही कोई रूचि दिखाई.'