मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: कंपनी ने किसानों से मटर की फसल खरीदकर थमाया चेक, बैंक में हो गया बाउंस - शिवपुरी में किसानों का चेक बाउंस

कोलारस नगर के कई ग्रामीणों के साथ ओम सांई नाम की एक कंपनी ने अनुबंध किया था, जिसके आधार पर किसानों ने मटर की फसल लगाई. कंपनी ने अनुबंध के आधार पर किसानों से मटर की फसल खरीदी, लेकिन भुगतान चेक से किया जो बैंक में भुनाने के दौरान बाउंस हो गया.

Farmers of Kolaras complained to the administration
कोलारस के किसानों ने प्रशासन से की शिकायत

By

Published : Apr 26, 2023, 7:08 PM IST

शिवपुरी में किसानों के चेक बाउंस

शिवपुरी। प्रदेश की एक कंपनी ने कोलारस क्षेत्र के करीब सैकड़ों किसानों से अनुबंध के आधार पर मटर की खेती करवाई. किसानों से फसल भी खरीद ली और भुगतान के एवज में चेक दिए. किसानों ने जब यह चेक बैंक में लगाए तो चेक बाउंस हो गए. कंपनी के कर्ताधर्ताओं का अब मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है, ऐसे में किसानों ने एसडीएम सहित पुलिस को धोखाधड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है.

ओम सांई नामक कंपनी ने किसानों से किया धोखा:जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की मुकेश कुमार ने ओम सांई नाम से एक एग्री कंपनी बनाई. इस कंपनी के माध्यम से वह किसानों से अनुबंध के आधार पर खेती करवाते हैं. इसी क्रम में उन्होंने अक्टूबर महीने में ग्राम देहरद सड़क, रिजौदा, इंदार झूर, ढौंढयाई, लुकवासा, अनंतपुर विनेका, बहगवां, उकावल, टपरन, अटरूनी सहित कई अन्य गांवों में सैकड़ों बीघा जमीन में मटर की फसल करवाई. किसानों से संपर्क किया और उन्हें एक-एक क्विंटल मटर का बीज बिना कोई दाम लिए वितरित किया. कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने किसानों के साथ हुए मौखिक अनुबंध के अनुसार यह तय किया कि उन्हें कंपनी द्वारा दिए गए बीज का दोगुना बीज फसल आने के बाद कंपनी को वापस करना होगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

किसानों का चेक बाउंस:किसानों को अनंतपुर निवासी टीटू रघुवंशी नामक एक एजेंट ने जालौन निवासी कंपनी के कर्ताधर्ता मुकेश कुमार से मिलवाया था. किसानों के दबाव में कंपनी के कर्ताधर्ता ने 4,500 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मटर ली. उसने किसानों से डेढ़ सौ क्विंटल मटर खरीद लिया. भुगतान के एवज में कुछ किसानों से मटर की फसल खरीदकर चेक थमाए, वह बाउंस हो गए. कंपनी के कर्ताधर्ताओं के फोन स्विच ऑफ हो गए. किसानों ने एसडीएम और पुलिस को शिकायत दर्ज करवा कर मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

पुलिस करेगी कार्रवाई:पीड़ित किसान देवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि "कंपनी ने मुझसे 54 क्विंटल मटर खरीदी थी, कंपनी ने मुझे दो लाख 20 हजार रुपये का चेक दिया था. जब मैंने चेक के भुगतान के लिए बैंक में चेक लगाया तो चेक बाउंस हो गया. अन्य किसानों को भी भुगतान नहीं किया गया है. हम सभी आज मामले की शिकायत दर्ज कराने आए हैं." इस पूरे मामले में कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा का कहना है कि "किसानों ने शिकायत दर्ज कराई है. हम शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रहे हैं. कंपनी के कर्ताधर्ताओं को बुलवाकर उनका पक्ष भी जानेंगे. जो भी तथ्य विवेचना में सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details