मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: छुट्टी पर घर लौट रहा आईटीबीपी जवान लापता, तलाश में जुटी पुलिस - शिवपुरी क्राइम न्यूज

शिवपुरी का रहने वाला वाला एक आईटीबीपी जवान छुट्टी पर अपने घर आने के दौरान लापता हो गया. परिजनों ने जवान के गुमशुदी की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है.

Shivpuri News
शिवपुरी में घर आते वक्त आईटीबीपी जवान लापता

By

Published : Mar 12, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Mar 12, 2023, 5:08 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस विधानसभा के तेंदुआ थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव का रहने वाला एक आईटीबीपी का जवान छुट्टी पर बटालियन से अपने गांव आते समय रास्ते से लापता हो गया है. परिजनों ने अपने गुम हुए आईटीबीपी जवान की शिकायत तेंदुआ थाने में दर्ज कराई है. जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय उदय सिंह यादव देहरादून की आईटीबीपी मसूरी बेस में पदस्थ हैं. आईटीबीपी के जवान उदय यादव को 4 मार्च से 15 दिनों की छुट्टी मिली थी. उदय 4 मार्च को आईटीबीपी मसूरी बेस से अपने गांव के लिए निकला था लेकिन वह अभी तक घर नहीं पहुचा है.

बीच रास्ते से लापता: परिजनों ने जवान उदय यादव की गुमशुदगी की शिकायत तेंदुआ थाने में पहुंचकर दर्ज कराई है. तेंदुआ पुलिस ने आईटीबीपी जवान की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. आईटीबीपी जवान उदयभान यादव के भाई जयभान सिंह यादव ने तेंदुआ पुलिस को बताया कि 6 मार्च को मेरी बात मेरे भाई उदयभान से फोन पर हुई थी. उदयभान ने फोन पर बताया था कि वह देहरादून तक आ चुका है और आगरा के लिए रवाना हो रहा है. तभी से उदयभान का फोन बंद आ रहा है. उन्हें किसी भी प्रकार की अनहोनी का डर सता रहा है.

Read More: टॉपिक से जुड़ी अन्य खबरें

तलाश में जुटी पुलिस: आईटीबीपी जवान उदयभान यादव के लापता होने के मामले में तेंदुआ थाना प्रभारी मनीष जादौन का कहना है कि एक आईटीबीपी की जवान की गुमशुदगी की शिकायत उनके परिजनों ने आज थाने में आकर दर्ज कराई है हमने परिजनों की शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है.

Last Updated : Mar 12, 2023, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details