शिवपुरी जिले में एक और खूनी संघर्ष, दो पक्षों के बीच चले लाठी-डंडे, कई लोग घायल
ग्वालियर चंबल इलाके में इस बार भी विधानसभा चुनाव के दौरान कई जगहों पर खूनी संघर्ष हुआ है. शिवपुरी जिले से फिर चुनावी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल हो रहा है. ये घटना बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सनपुर गांव की है. रंजिश में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें कई लोग घायल हो गए.
शिवपुरी।जिले के चकरामपुर मामले में तीन हत्याओं को लेकर अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि एक बार फिर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से बक्सनपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर लाठी-डंडे चलने की खबर सामने आई है. जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लाठी डंडे चलाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं. साथ ही कुछ लोग घायल पड़े हुए हैं.
अचानक हुआ हमला :बदरवास थाना क्षेत्र के बक्सनपुर गांव में घटित यह घटना सोमवार सुबह की बताई गई है. इस घटना में घायल हुए चंचल सिंह ने बताया कि वह सोमवार की सुबह अपने घर के बाहर बैठा था और उसके साथ गांव के शिवनंदन यादव, जंग बहादुर यादव, शैलेंद्र यादव मौजूद थे. इसी दौरान दो बाइकों पर सवार होकर गांव के ही अवधेश यादव, जयकुमार यादव, सतवीर यादव, जसवंत सिंह यादव और साथी पहुंचे तथा पुराने विवाद के चलते गाली देते हुए अभद्र भाषा का उपयोग करने लगे और जब उन्हें रोका गया तो उन्होंने एकाएक हमला कर दिया.
दूसरे पक्ष ने ये जानकारी दी :इस मामले में दूसरे पक्ष की जानकारी देते हुए सतवीर यादव ने बताया कि उसका लड़का राजदीप यादव और अवधेश यादव गांव में पुलिया निर्माण को लेकर मजदूर लेकर पहुंचे थे. जब ये लोग चंचल यादव के घर के सामने पहुंचे. इसी दौरान चंचल सिंह, शैलेंद्र यादव आदि ने पहले पुलिया निर्माण की जिद पकड़ ली और विवाद करने लगे. साथ ही मेरे लड़के और अन्य के साथ मारपीट कर दी. इस विवाद में जो चुनावी एंगल है वह यह है कि एक पक्ष गांव के सरपंच पक्ष से जुड़ा हुआ है और दूसरा पक्ष जो गांव के सरपंच का विरोधी पक्ष है, वह शामिल है. हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के बाद दोनों में चली आ रही पुरानी खटास एक बार फिर सामने आ गई और यह विवाद हो गया.
दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज :पुलिस की कार्रवाई में सात लोग सरपंच पर पक्ष के बताए जाते हैं, जिनके ऊपर मामला दर्ज किया गया है. जबकि सरपंच के विरोधी पक्ष के छह लोग शामिल हैं, जिनके विरुद्ध पुलिस FIR ने दर्ज कर अपनी कार्रवाई की है. घटना सोमवार सुबह की बताई गई है. यहां यह भी बताना जरूरी है कि शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के चकरमपुर गांव में चुनावी रंजिश को लेकर तीन लोगों की निर्मम हत्या का मामला भी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि यह लाठी चलने वाला चुनावी रंजिश का दूसरा मामला सामने आ गया.