शिवपुरी(Shivpuri)।जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम रमपुरा अछरोनी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां पति के पार्टी से लेट लौटने पर पत्नी झगड़ने लगी, तो गुस्से में पति ने उसे जिंदा जला दिया. वारदात को अंजाम देने में सास, देवर और देवरानी ने भी मदद की. फिलहाल महिला की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. बताया जा रहा है कि वह 90 फीसदी तक जल गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है.
पार्टी कर देरी से घर आने पर विवाद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रमपुरा अछरोनी निवासी कुलवंत सिंह गांव का आरएमपी डॉक्टर है. वह शनिवार की रात पत्नी को बिना बताए कहीं पार्टी में रुक गया था. वह पार्टी से ही खाना खाकर घर लौटा था. इसी बात पर उसकी पत्नी नाराज हो गई और कुलवंत से झगड़ने लगी. थोड़ी देर में विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने मिट्टी तेल डालकर अपनी पत्नी को आग लगा दी.