मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri News: 36 भैसों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, 6 भैसों की मौत

गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर भैसों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 6 भैसों की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी चालक पर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रक को कब्जे में ले लिया है.

Shivpuri News
भैसों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

By

Published : Apr 10, 2023, 4:48 PM IST

भैसों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा

शिवपुरी।कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गुना शिवपुरी फोरलेन हाइवे पर सोमवार की सुबह 36 भैसों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में 6 भैसों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक गुना से आगरा के लिए बूचड़खाने में कटने के लिए भैसों को ले जाया जा रहा था. जैसे ही यह ट्रक बदरवास थाना क्षेत्र की सीमा के गोलनदास मंदिर पर के पास पहुंचा, तो अचानक ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया.

ट्रक को छोड़कर भागा चालकःइस हादसे में 6 भैसों की मौत हो गई और 30 भैसों को चोटें आई हैं. वहीं, घटना के बाद चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया. राहगीरों ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने टोल की क्रेन की मदद से हाइवे पर पलटे ट्रक को हटवा कर मार्ग को खुलवाया.

शिवपुरी से जुड़ी खबरें...

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्जःपुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और मृत भैसों को गड्ढा खुदवाकर दफना दिया है. बाकी भैसों को गौशाला में छोड़ दिया गया है. पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details