मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नपा अध्यक्ष पर मनमानी का आरोप, विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की उठाई मांग - madhya pradesh news in hindi

भाजपा जिलाध्यक्ष को सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास और नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास ने ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने नगर पालिका के अध्यक्ष पर बैठक में लिए गए निर्णयों में मनमानी करने का आरोप लगाया है.

shivpuri napa workers allegation on president
शिवपुरी नपा के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष पर लगाया आरोप

By

Published : Mar 5, 2023, 10:00 PM IST

शिवपुरी।नगर पालिका परिषद में सांसद प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त रामजी व्यास और नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास ने भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने अपनी व्यथा सुनाते हुए बताया कि, नगर पालिका ज्यादा बैठक नहीं करती है और अगर करती भी हैं तो सारे बिंदुओं पर चर्चा नहीं होती. इससे परेशान होकर हमने ज्ञापन सौंपा है.

नपा अध्यक्ष पर आरोप: नपा सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास और नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास ने बताया कि, "14 फरवरी को हमने बैठक को लेकर पत्र दिया था. 7 माह के अंदर सिर्फ 4 बैठकों का आयोजन नपा ने कराया है. इसमें प्रथम 2022 के 26 सितंबर को आयोजित बैठक में 46 बिंदु रखे गए थे. दूसरी बैठक दिनांक 16 जनवरी 2023 को हुई थी, उसमें 6 बिंदु थे. इसके बाद 2 मार्च 2023 को जो बैठक आयोजित हुई उसकी कार्य सूची में 35 बिंदु थे. अंतिम बैठक में बजट पर भी चर्चा होनी थी, जबकि बजट की प्रतिलिपि ही एक दिन पूर्व भेजी गई थी." इस तरह में कैसे क्षेत्र का विकास होगा.

एमपी के नगर पालिका से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की मांग:नपा उपाध्यक्ष सरोज व्यास ने बताया कि, "जिस वार्ड में वह निवास करती हैं उस वार्ड में नपाध्यक्ष उनके द्वारा पराजित प्रत्याशी के साथ आती हैं. क्षेत्र के लोगों से कहती हैं कि, यही काम कराएंगे, यह कैसी नगर पालिका है जो हमें अपने ही वार्ड में काम कराने के लिए बार-बार कहना पड़ता है. हमारे ही मान-सम्मान को ठेस पहुंचाई जाती है." वहीं दूसरी ओर सांसद प्रतिनिधि रामजी व्यास ने ज्ञापन में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को बताया कि, "नगर का विकास हो और समान भाव हो हम तो यही चाहते हैं. नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में होने वाले विकास कार्यों की मॉनीटरिंग और पारदर्शिता का ख्याल रखा जाए. इसे लेकर हम ही नगर पालिका परिषद की बैठक में सांसद प्रतिनिधि के रूप में शामिल होते हैं, लेकिन यहां हमारे द्वारा कोई भी बिंदु उठाने पर चर्चा नहीं की जाती." उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष से मांग की है कि, नगर के विकास कार्यों को प्राथमिकता से कराने का प्रयास करें और नपा उपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि की गरिमा का परिषद के सम्मेलन में ख्याल रखा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details