शिवपुरी।लोकसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इसमें क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव सक्रियता के साथ अपने लोकसभा क्षेत्र की विभिन्न आवश्यकताओं को पूर्ण करने के प्रयास में लगे हुए हैं. सांसद डॉ. केपी यादव का कहना है कि जनता ने विश्वास के साथ अपने बीच से एक सामान्य से नागरिक को अपना प्रतिनिधि बनाकर संसद में इसीलिए भेजा था, जिससे अपने क्षेत्र की मांगों को लोकतंत्र के मंदिर में उठाऊं. मेरा पूरा प्रयास रहता है कि सरकार के विकास की प्रतिबद्धताओं के रूप में हमारे क्षेत्र को भी उचित लाभ मिले.
संसद में कई मांगें रखीं :डॉ. केपी यादव ने कहा कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन आदि से संबंधित मांगों को सरकार के समक्ष रखा है. एक सांसद का कार्य होता है कि क्षेत्र की जनता की आवाज संसद में सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से रखी जाए. उसी का मैंने सदैव प्रयास किया है. इसी तारतम्य में 19 दिसंबर को प्रश्नकाल के दौरान खेल के क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं का प्रश्न करते हुए संसद में मांग रखी गई. सांसद डॉ. केपी यादव ने प्रधानमंत्री और खेल मंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि खेलो इंडिया के माध्यम से पूरे देश में खेलकूद और युवा प्रतिभा को प्रोत्साहन देने का कार्य किया गया है.