शिवपुरी। जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम चंदौरिया में रविवार कोरोजगार सहायक के घर के बाहर बदमाशों ने गाली गलौच कर फायरिंग की. पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है. रोजगार सहायक के भाई ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने रोजगार सहायक का गुरुवार को अपहरण कर लिया था. अपहरण के बाद रोजगार सहायक की मारपीट कर उससे रिहाई के एवज में पैसों की मांग की गई थी. आरोप है कि फिरौती की राशि व समय निर्धारित होने के उपरांत भी जब पैसा अपहरणकर्ताओं तक नहीं पहुंचा तो अपहरणकर्ताओं ने रविवार की दोपहर रोजगार सहायक के घर जाकर फायरिंग कर दिए.
10 लाख की फिरौती: ग्राम पंचायत चंदौरिया में रोजगार सहायक के पद पर पदस्थ महेश कुशवाह के बड़े भाई विजय ने बताया कि उसके पिता लक्ष्मण कुशवाह पंचायत में सरपंच हैं और भाई रोजगार सहायक. 2 फरवरी को उसका भाई शिवपुरी में पुलिस कंट्रोल रूम के पास स्थित मकान पर था. विजय ने बताया कि महेश को आरोपियों ने अज्ञात स्थान पर उसे बंधक बनाकर उसकी निर्मम मारपीट करते हुए रिहाई के एवज में 20 लाख रुपये की मांग की. कथित अपहरणकर्ता 10 लाख रुपए में मान गए और महेश के कहने पर उसे शिवपुरी ले आए. और एक दिन घर आकर आरोपियों ने धमकाकर फायरिंग की.