मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Crime News: बैराड़ में यूको बैंक के काउंटर से नाबालिग ने चुराया रुपयों से भरा बैग, पुलिस ने निकाले CCTV फुटेज

शिवपुरी जिले के बैराड़ स्थित यूको बैंक के काउंटर से एक नाबालिग चोर ने 3 लाख रुपये से भरा बैग चोरी कर लिया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर का पता लगा रही है. नाबालिग के साथ एक और संदिग्ध व्यक्ति था, जो उसी के साथ बैंक से गायब हो गया.

Shivpuri Crime News
राड़ में यूको बैंक के काउंटर से नाबालिग ने चुराया रुपयों से भरा बैग

By

Published : Aug 8, 2023, 11:07 AM IST

राड़ में यूको बैंक के काउंटर से नाबालिग ने चुराया रुपयों से भरा बैग

शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के बैराड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने थानांतर्गत यूकों बैंक से एक नाबालिग चोर बैंक के अंदर काउंटर पर रखा तीन लाख रुपये से भरा बैग चोरी करके ले गया. पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना में व्यवसायी की लापरवाही दिख रही है. बैंक में कोई गार्ड भी मौजूद नहीं था. चोरी की घटना के बाद बैंक में हड़कंप मच गया. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

व्यापारी ने बैग काउंटर पर रखा :बैराड़ नगर के गल्ला व्यवसायी राकेश गुप्ता के बेटे दीपेश गुप्ता यूको बैंक में चैक से 3 लाख 75 हजार रुपये निकालने के लिए गए थे. इसी दौरान उनके पीछे एक नाबालिग आया. वह काफी देर तक दीपेश के पीछे खड़ा रहा. इधर दीपेश ने चैक देकर एक काउंटर से तीन लाख रुपये निकाल लिए. रुपयों को दीपेश ने बैग में रखकर दूसरे काउंटर पर शेष बचे 75 हजार रुपये लेने चला गया. इसी दौरान नाबालिग चोर भी काउंटर के अंदर तक चला गया. कुछ सेकेंड इंतजार करने के बाद नाबालिग चोर ने पलक झपकते ही काउंटर के अंदर रखा रुपयों से भरा बैग उठाया और बैंक से भाग निकला.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी के आधार पर जांच :खास बात यह है कि इस दौरान बच्चे के साथ एक अन्य संदिग्ध युवक भी बैंक में मौजूद था, जो बच्चे के भागने के कुछ सेकंड बाद वहां से गायब हो गया. नाबालिग चोर बैंक से बैग लेकर रोड की तरफ भागने की बजाय कस्बे के अंदर ही गलियों में गया. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग के आधार पर मामले की विवेचना व चोर की तलाश शुरू कर दी है. इस पूरे मामले में दीपेश की लापरवाही रही कि उसने रुपयों से भरा बैग काउंटर पर लावारिस छोड़ा और दूसरे काउंटर पर चला गया. वहीं बैंक में किसी भी प्रकार का कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था, जो भीड़ के बीच में जाकर लोगों पर नजर बनाए रखता. यही कारण रहा कि एक संदिग्ध बच्चा काउंटर के अंदर तक घुस गया और वहां से बैग चोरी करके भाग गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details