''मैं दिग्विजय सिंह की कब तक मदद करूं, उन्हें कहीं भी चैन नहीं है''... कार्यकर्ता सम्मेलन में सिंधिया ने कांग्रेस को लिया आड़े हाथों - दिग्विजय सिंह की मदद नहीं कर सकता
Scindia On Digvijay: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले के पोहरी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय को आड़े हाथों लिया. सिंधिया ने कहा कि ''जब मैं कांग्रेस में था तब भी दिग्विजय सिंह मेरे बारे में सोचते थे अब मैं बीजेपी में हूं तब भी मेरे बारे में ही सोच रहे हैं. लेकिन मैं अब दिग्विजय सिंह की मदद नहीं कर सकता.''
शिवपुरी। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार अपने प्रभाव वाले क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया बैराड़ और पोहरी कस्बे में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के बीच पहुंचे. यहां उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए चुनाव में जी जान से जुट जाने का आह्वान किया.
दिग्विजय सिंह की कब तक मदद करूं: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ''आखिरकार मैं दिग्विजय सिंह की मदद कब तक करूं. जब तक मैं कांग्रेस में था तब भी उनको चैन नहीं था और अब जब मैं बीजेपी में हूं तब भी वह मेरे से मदद की उम्मीद करते हैं. आखिर आप ही बताइए कि मैं उनकी मदद कहां तक और कब तक करूं. उन्हें तो कहीं भी चैन नहीं है. न कांग्रेस में मेरे रहने से चैन था और न बीजेपी में रहने से उन्हें चैन है.''
कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को गड्ढे में डाल दिया था:वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''आजादी के 56 वर्षों तक कांग्रेस का शासन काल रहा. इन 56 वर्षों में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को गड्ढे में डाल दिया.'' सिंधिया ने 2003 के समय को याद करते हुए कहा कि ''उस समय जनता गड्ढों में सड़क को ढूंढती थी.'' केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि ''भाजपा इस बार प्रचंड बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है. हम उन सीटों को भी जीतेंगे जिन सीटों पर हम कांग्रेस से पिछले कुछ चुनाव में हारे हैं.''
दिग्विजय और कमलनाथ ने कांग्रेसियों के साथ किया खिलवाड़:पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सिंधिया के शिवपुरी से विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर दिए गए एक बयान पर पलट बार करते हुए उन्होंने कहा कि ''जब मैं कांग्रेस में था तब भी दिग्विजय सिंह मेरे बारे में सोचते थे अब मैं बीजेपी में हूं तब भी मेरे बारे में ही सोच रहे हैं. लेकिन मैं अब दिग्विजय सिंह की मदद नहीं कर सकता. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जिन लोगों ने अपना पूरा जीवन कांग्रेस के लिए लगा दिया, उनके साथ दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने खिलवाड़ किया है. आने वाले चुनाव में जनता इसका जवाब देगी. मध्य प्रदेश में जो विधानसभा कांग्रेस के पास थी वह भी खतरे में पड़ गई है.''