शिवपुरी।माधव नेशनल पार्क में भारी संख्या में तेंदुए मौजूद हैं. ये तेंदुए कभी-कभी सड़कों पर भी राहगीरों को दिखाई दे देते हैं. ये समय समय पर नरवर-सतनवाड़ा रोड, कोटा झांसी फोरलेन सहित आसपास के गांवों में कई बार ग्रामीणों को दिखाई देते हैं. बुधवार रात होली के दिन एक बार फिर तेंदुए ने लोगों के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. तेंदुए का सड़क पर विचरण करते वीडियो वायरल हो रहा है, इससे ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है.
सड़क पर बैठा दिखा तेंदुआ: शिवपुरी जिले के रहने वाले नेपाल पाल ने बताया कि, "वह अपने साथियों के साथ बुधवार को नरवर जनपद अध्यक्ष गौरव पाल के बेटे ऋषभ पाल की बारात में शामिल होने के लिए अपनी कार से जा रहे थे. इस दौरान धोलागढ़-मगरोनी रोड पर करीब रात के 8 बजे हमें डोंगरी खदान के पास सड़क के बीचों-बीच एक तेंदुआ बैठा दिखाई दिया. हालांकि, कार को देखने के बाद तेंदुआ सड़क किनारे जाकर बैठ गया." इस घटना को नेपाल ने अपने फोन के कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो पर कुछ लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं, जिनका कहना है कि, बाघों के आने से तेंदुए सड़कों पर आकर विरोध कर रहे हैं.