शिवपुरी।मेडिकल कॉलेज की एक द्वितीय वर्ष की छात्रा प्रगति शाक्य ने सोमवार को पिता की मौत के बाद शिवपुरी मेडिकल कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती का आरोप है कि उसके पिता की 3 दिन से अस्पताल में कोई जांच नहीं की गई और और न ही उनका कोरोना टेस्ट किया गया. युवती ने आगे कहा कि उसने रविवार रात अपने पिता से करीब 8:30 बजे बात की थी, वह उनसे मिलकर आई थी और तब तक उसके पिता जिंदा थे, लेकिन डॉक्टर बता रहे हैं कि रात 8:05 पर उनका देहांत हुआ है.
- यह भी लगाए आरोप
युवती ने मेडिकल कॉलेज पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि जब वह सोमवार सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंची तो उसने अपने पिता को बेड पर नहीं पाया. इसके बाद उसे वहां आप-पास के लोगों ने बताया कि कल रात में ही उसके पिता को कहीं ले जाया गया है. जिसके बाद डॉक्टरों द्वारा उसे बताया गया कि रविवार रात 8:05 पर उनके पिता का देहांत हो गया है.