शिवपुरी।जिले से चौंका देने वाला मामला सामने आया है. देहात थाना क्षेत्र के तुलसी नगर में एक करतब (Shivpuri maut ka khel) दिखाने वाले ने जमीन में 24 घंटे के लिए समाधि लेने का फैसला ले लिया. हालांकि यह करतबकार के खेल का ही एक हिस्सा था, परन्तु समाधि लेने की खबर पुलिस को लग गई, मौके पर पहुंचकर पुलिस ने करतबबाज को पकड़ लिया और उसे जमीन के भीतर समाधि नहीं लेनी दी.
24 घंटे जमीन में समाधि लेने की थी तैयारी:जानकारी के अनुसार, शहर के तुलसी नगर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के मैदान में राजस्थान के जयपुर से आए करतबकार बादशाह आजाद की टीम द्वारा साइकिल का करतब दिखाया जा रहा था, शनिवार की शाम कलाकार बादशाह आजाद द्वारा 24 घंटे के लिए जमीन के अंदर समाधि लेने का करतब दिखाने की तैयारी की जा रही थी, इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई थी. परन्तु भूमिगत समाधि लिए जाने की भनक देहात थाना पुलिस को लग गई.