शिवपुरी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगरों को शिफ्ट किए जाने की तारीख का खुलासा कर दिया है. गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी से आए समर्थकों को बताया कि 10 मार्च को उनका और सीएम शिवराज सिंह चौहान का शिवपुरी दौरा तय हो गया है. सिंधिया ने कहा कि 10 तारीख को प्रोग्राम फाइनल है. सीएम शिवराज सिंह चौहान और हम दोनों आएंगे और 12 बजे तक पहुंच जाएंगे बहुत ऐतिहासिक दिन होगा शिवपुरी के लिए बाघ और हाथों से इशारा कर बताया कि बाघों को छोड़ा जाएगा.0
अंतिम बार 1996 में देखा गया था टाइगर:शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी. माधव नेशनल पार्क में वर्ष 1990- 91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे. लेकिन अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था.अब माधव नेशनल पार्क एक बार फिर से बाघों से आबाद होने जा रहा है. टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां कुल 5 बाघों को बसाए जाने की योजना है.पहले चरण में यहां 3 बाघों को शिफ्ट किया जाएगा.इसमें पन्ना, बांधवगढ़ से एक-एक मादा टाइगर और भोपाल से एक नर टाइगर को शिफ्ट किया जाएगा.