मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंतजार खत्म! 10 मार्च से फिर माधव नेशनल पार्क में दहाड़ेंगे टाइगर, अंतिम बार 1996 में देखे गए थे टाइगर

शिवपुरी जिले के माधव नेशनल पार्क में जनवरी 2023 में ही बाघों को शिफ्ट किए जाने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. सब कुछ ठीक रहा तो एक बार फिर 27 साल बाद 10 मार्च को माधव नेशनल पार्क में टाइगर दहाड़ेंगे.

Madhav National Park
माधव नेशनल पार्क

By

Published : Mar 2, 2023, 10:23 PM IST

शिवपुरी। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में टाइगरों को शिफ्ट किए जाने की तारीख का खुलासा कर दिया है. गुरुवार को ग्वालियर दौरे पर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी से आए समर्थकों को बताया कि 10 मार्च को उनका और सीएम शिवराज सिंह चौहान का शिवपुरी दौरा तय हो गया है. सिंधिया ने कहा कि 10 तारीख को प्रोग्राम फाइनल है. सीएम शिवराज सिंह चौहान और हम दोनों आएंगे और 12 बजे तक पहुंच जाएंगे बहुत ऐतिहासिक दिन होगा शिवपुरी के लिए बाघ और हाथों से इशारा कर बताया कि बाघों को छोड़ा जाएगा.0

अंतिम बार 1996 में देखा गया था टाइगर:शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में 27 साल बाद एक बार फिर से टाइगर की दहाड़ सुनाई देगी. माधव नेशनल पार्क में वर्ष 1990- 91 तक यहां काफी संख्या में टाइगर हुआ करते थे. लेकिन अंतिम बार 1996 में यहां टाइगर देखा गया था.अब माधव नेशनल पार्क एक बार फिर से बाघों से आबाद होने जा रहा है. टाइगर प्रोजेक्ट के तहत यहां कुल 5 बाघों को बसाए जाने की योजना है.पहले चरण में यहां 3 बाघों को शिफ्ट किया जाएगा.इसमें पन्ना, बांधवगढ़ से एक-एक मादा टाइगर और भोपाल से एक नर टाइगर को शिफ्ट किया जाएगा.

Madhav National Park से जुड़ी ये खबरें जरूर पढ़ें...

फ्री रेंज में रहेंगे टाइगर:माधव नेशनल पार्क में पहले चरण में आने वाले तीनों टाइगरों को फ्री रेंज में रखा जाएगा. यानी यहां टाइगरों को पिंजरे में कैद करके ना रखते हुए पार्क में उनके लिए बनाए गए बाड़े में खुले में रखा जाएगा. यहां इन टाइगरों को लेकर अध्ययन भी किया जाएगा कि वह यहां किस तरह से रहते हैं और खुद को कैसे इस नए वातावरण में अनुकूल करते हैं.हालांकि माधव नेशनल पार्क टाइगर सहित अन्य वन्य प्राणियों का प्राकृतिक घर है.लेकिन लगातार शिकार के चलते एक समय बाद यहां बाघों की संख्या खत्म हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details