शिवपुरी। शहर के फिजिकल क्षेत्र के एक मकान में LPG गैस सिलेंडर के फटने से मकान की छत गिर गई. घर में रह रहे परिवार के सदस्यों ने किसाी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिजिकल थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. (Shivpuri Cylinder Blast) गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार फिजिकल रोड़ पर एक मकान में दिलीप धानुक और उसका पांच सदस्यीय परिवार किराए पर रहता है.
परिवार ने भागकर बचाई जान: शनिवार की सुबह चाय बनाने के दौरान ये हादसा हुआ. जैसे ही परिवार की एक युवती ने गैस के चूल्हे को जलाने के लिए माचिस जलाया अचानक से गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. युवती ने कमरे से भाग कर अपनी जान बचाई. इसी दौरान घर के अन्य सदस्य भी दूसरे कमरे से निकलकर बाहर आ गए. देखते ही देखते कमरे में आग की लपटें उठने लगी. कुछ ही देर में सिलेंडर में हुए धमाके से कमरे की छत जमींदोज हो गई.