मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Cylinder Blast चाय बनाने के दौरान LPG सिलेंडर में ब्लास्ट, भरभराकर गिरी घर की छत, लोगों ने भागकर बचाई जान - शिवपुरी गैस सिलेंडर फटा

शिवपुरी में शनिवार की सुबह रसोई गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा होने से बच गया. हालांकि इस हादसे में घर की छत छतिग्रस्त हो गई. (Shivpuri Cylinder Blast) जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही सिलेंडर एजेंसी से लाया गया था जिसमें हल्का रिसाव हो रहा था. घरवालों ने हॉकर्स से बदलने को कहा लेकिन उसने सिलेंडर बदलने से इनकार कर दिया. अगली सुबह यह हादसा हो गया.

Shivpuri Cylinder Blast
शिवपुरी में फटा रसोई सिलेंडर छत जमींदोज

By

Published : Dec 24, 2022, 4:38 PM IST

शिवपुरी में फटा रसोई सिलेंडर छत जमींदोज

शिवपुरी। शहर के फिजिकल क्षेत्र के एक मकान में LPG गैस सिलेंडर के फटने से मकान की छत गिर गई. घर में रह रहे परिवार के सदस्यों ने किसाी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिजिकल थाना पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. (Shivpuri Cylinder Blast) गनीमत रही कि इस घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार फिजिकल रोड़ पर एक मकान में दिलीप धानुक और उसका पांच सदस्यीय परिवार किराए पर रहता है.

परिवार ने भागकर बचाई जान: शनिवार की सुबह चाय बनाने के दौरान ये हादसा हुआ. जैसे ही परिवार की एक युवती ने गैस के चूल्हे को जलाने के लिए माचिस जलाया अचानक से गैस सिलेंडर ने आग पकड़ ली. युवती ने कमरे से भाग कर अपनी जान बचाई. इसी दौरान घर के अन्य सदस्य भी दूसरे कमरे से निकलकर बाहर आ गए. देखते ही देखते कमरे में आग की लपटें उठने लगी. कुछ ही देर में सिलेंडर में हुए धमाके से कमरे की छत जमींदोज हो गई.

Sidhi Dalda Factory चुरहट की बंद पड़ी डालडा फैक्ट्री में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

सिलेंडर में था रिसाव: आगजनी की सूचना तत्काल फिजिकल थाना पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायरब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया. पीड़ित दिलीप धानुक ने बताया कि कल ही गैस एजेंसी से सिलेंडर देकर गया था सिलेंडर से हल्की गैस का रिसाव भी हो रहा था. घर के सदस्यों ने सिलेंडर बदलकर देने की भी बात कही थी परन्तु सिलेंडर देने आए हॉकर्स ने सिलेंडर नहीं बदला. दिलीप धानुक के अनुसार इस हादसे में उसे हजारों का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details