शिवपुरी। जिले का बहुचर्चित पोहरी एसडीएम रीडर सुसाइड केस का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया.मामले में जांच के बाद पुलिस ने एसडीएम की रीडर के प्रेमी बीएसएफ शिवपुरी 18वीं बटालियन में पदस्थ आरक्षक जयवीर भार्गव के खिलाफ दुष्कर्म और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी अभी फरार है.पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.पुलिस जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी. (shivpuri love cheating suicide) (shivpuri sdm reader case revealed)
जाने क्या है पूरा घटनाक्रमः छह अक्टूबर की सुबह पोहरी तहसील कार्यालय में पदस्थ एसडीएम की रीडर का शव कस्बे की ब्लॉक कॉलोनी में स्थित उनके सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटका मिला था. रीडर ने सरकारी आवास में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.मृतिका दो बच्चों की मां होने के साथ विधवा भी थी. उसे पति की मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति मिली थी. पुलिस ने मौके से मृतिका की डायरी और मोबाइल जब्त कर केस कायम कर जांच शुरू कर दी थी. (shivpuri sdm reader case revealed) (Case registered against Jaiveer for rap)