शिवपुरी।जिले के करैरा थाना क्षेत्र में बाइक पर जा रहे देवर-भाभी के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई गई है. करैरा थाना पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी ही थी कि, वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को मंगलवार सुबह पीड़ित पक्ष ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस दोनों संधिग्ध आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. (Shivpuri Jewelery Robbed) (Shivpuri Loot case)
ये है मामला:जानकारी के अनुसार दीपू सिसोदिया अपनी भाभी निम्मीराजा के साथ शिवपुरी से अपने गांव सिलरा वापस लौट रहा था. बेरखेड़ा चौराहे के नीचे काली पहाड़ी पुलिया पर पीछे से आई तेज रफ्तार पल्सर बाइक पर 3 लोग सवार थे. गाड़ी को रोककर कट्टा लगा दिया और मारपीट की गई. इसके बाद दो लुटेरों ने भाभी के बैग में रखे सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए.