शिवपुरी।जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक युवती ने अपने ही परिजनों पर धमकी देने का आरोप लगाया है. युवती एक युवक के साथ Live in Relationship में रहती है. उसने एसपी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. युवती का कहना है कि, युवक के घर वालों को भी इस बात की जानकारी है, लेकिन उन्हें किसी तरह का कोई एतराज नहीं. युवती का कहना है कि वह युवक के साथ 2 साल पहले शादी की थी, जब से घर वालों को पता चला है तब से वह परेशान करते हैं और राजी होने के लिए प्रेमी से पैसे की मांग करते हैं.
एसपी से लगाई गुहार:युवती ने आवेदन देकर एसपी से कहा कि, मैं अपनी मर्जी से 2 साल से लिव इन रिलेशन में रह रही हूं. इसमें किसी का कोई भी दबाब नहीं है. आए दिन मेरे घर वाले हम लोगों को परेशान करते हैं और युवक के परिवार वालों के सदस्यों के विरुद्ध कार्रवाई कराने की बात कहते हैं.