शिवपुरी।अभियोजन के अनुसार 16 जून 2021 को कोलारस विधानसभा के रन्नौद थाना क्षेत्र के बामौर में फरियादी आनंद केवट ने थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता को शिकायत दर्ज कराई कि उसे गांव के नरेंद्र लोधी एवं शिशुपाल आदिवासी ने बताया है कि चंद्रभान उर्फ चंदन ने अपने घर में ही अपनी पत्नी धनकोबाई की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी है. सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का प्रकरण कायम कर विवेचना उपरांत सुनवाई के लिए न्यायालय में पेश किया. प्रकरण की सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने आरोपित को आजीवन करावास एवं 1 हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है.
महिला ने की आत्महत्या की कोशिश:शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भड़ौताचक्क में एक महिला ने अपने ही खेत पर आत्महत्या की कोशिश की, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन ट्रैक्टर से अस्पताल लेकर पहुंचे हैं जहा उसका उपचार जारी है. मिली जानकारी के अनुसार महिला के पति मदन ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया की "'मेरे घर पर मेहमान आए हुए थे, मेरी पत्नी मीना उनके लिए पोहा बना रही थी. इसी दौरान कमरे के पीछे जाकर ?उसने आत्महत्या की कोशिश की. आनन-फानन में ट्रैक्टर ट्रॉली से उसे कोलारस अस्पताल लेकर पहुंचे गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सक द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.''