मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri: जंगली सुअर का शिकार करने बनाए गए फंदे में फंस कर हुई थी तेंदुए की मौत, 2 आरोपी गिरफ्तार - शिवपुरी ताजा खबर

शिवपुरी में तेंदुए की मौत मामले से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने बताया कि, दो आरोपियों ने जंगली सुअर का शिकार करने के लिए फंदा बनाया था, लेकिन उस फंदे में फंसने से तेंदुए की मौत हो गई. फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय ने जेल भेज दिया है. (Shivpuri Latest News)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 21, 2022, 10:59 AM IST

शिवपुरी। जंगली सुअर का शिकार करने बनाए फंदे में फंस कर हुई थी तेंदुए की मौत,2 आरोपीजिले के खनियांधाना के जंगल में मिले तेंदुए के शव के मामले का वन विभाग ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है, वन विभाग ने इस मामले में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि जंगल में सूअर का शिकार करने के लिए शिकारियों ने जाल लगा दिया था, जिसमें फंसने से तेंदुए की मौत हो गई. वन विभाग की टीम ने दोनों शिकारियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.

ये है मामला:जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र में सोमवार को हिंडोराखेड़ी गांव के जंगल में तेंदुए का शव मिला था. जंगल में तेंदुए का शव पड़ा होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी गई थी, जिसके बाद वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को बरामद कर माधव नेशनल पार्क में तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया था. वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया था.(Shivpuri Latest News)

वन विभाग ने 24 घंटे में गिरफ्तार किए आरोपी:मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की डीएफओ मीणा मिश्रा एसडीओ एमके सिंह रेंजर अनुराग तिवारी ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के शव का परीक्षण किया था, जिससे ज्ञात हुआ कि तेंदुए का शिकार जाल लगाकर किया गया है. वन विभाग टीम लगातार शिकारियों की तलाश में जुटी थी, टीम ने संदेह के आधार पर दो शिकारियों छोटे लाल जाटव और सुरेश जाटव को पकड़ा. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि जंगली सूअर का शिकार करने के लिए जाल बिछाया था, जिसमें फंसने से तेंदुए की मौत हो गई.

Gwalior शहर की गलियों में आधी रात को तेंदुए की चहलकदमी, CCTV में कैद, लोगों में दहशत

घटना छुपाने ढाई सौ मीटर दूर फेंका तेंदुए का शव:रेंजर अनुराग तिवारी ने बताया कि,"जंगली सुअर का शिकार करने के लिए खेत में फैलाए गए जाल में जंगली सुअर की जगह जाल में फंसने से तेंदुए की मौत हो गई, जिसके बाद घटना को छुपाने के लिए शिकारियों ने तेंदुए के शव को मौके से उठाकर ढाई सौ मीटर दूर घने जंगल में फेंक दिया. वन विभाग की टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर न्यायालय पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details