दिव्यांग किसान की दबंगो ने सरसों की फसल को उजाड़ा शिवपुरी।जिले की पिछोर विधानसभा के खनियाधाना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छिराई गांव में जमीनी विवाद को लेकर दिव्यांग किसान के खेत मे खड़ी पांच बीघा सरसों की फसल को दबंगो ने टैक्टर चलाकर उजाड़ दिया. दबंगो का इतने पर भी मन नहीं भरा तो दबंगो ने दिव्यांग किसान की खेत में बनी झोपड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. दिव्यांग ने इसकी शिकायत खनियाधाना पुलिस थाने में दर्ज कराई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. जिसके बाद आज पीड़ित किसान ने शिवपुरी कलेक्टर और एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई है.
Gwalior जेसी मिल के क्वार्टर पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में विवाद, बंदूक लहराई, पथराव हुआ
दबंग 8 बीघा जमीन पर करना चाहते हैं कब्जाः मिली जानकारी के अनुसार छिराई गांव का रहने वाले 26 वर्षीय दिव्यांग किसान वीरभान यादव ने बताया कि गांव में आदर्श सहकारी सोसायटी की लगभग आठ बीघा जमीन का वह वर्ष 1962 से कब्जाधारी है. गांव के कुछ दबंग उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. गांव के रहने वाले राजकुमार यादव, हिलू यादव, सुनील यादव, भवानी यादव, मनीष यादव, किट्टू यादव ने 3 दिन पहले एकजुट होकर उसकी खेत में खड़ी सरसों की फसल को उजाड़ दिया और खेत पर बनी झोपड़ी में भी आग लगा दी. इस दौरान मेरी मां कली यादव ने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ भी मारपीट कर दी. इसकी शिकायत खनियाधाना पुलिस थाने में दर्ज कराई थी. परंतु थाने में कोई भी हमारी सुनवाई नहीं की गई. आज मैंने कलेक्टर और एसपी से मदद की गुहार लगाई है.
ग्वालियर में अपनी जमीन की रक्षा नहीं कर पा रहा सैनिक, नायब सूबेदार के प्लॉट पर दबंगों का कब्जा
थाना प्रभारी ने शिकायत होने से किया इंकारः पीड़ित दिव्यांग किसान वीरभान यादव के अनुसार वह तीन भाई थे. बड़े भाई और पिता की काफी वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद वह और उसका बड़ा भाई सुखबीर यादव दोनों दिव्यांग है. उसकी विधवा भाभी और मां भी उनके साथ रहती हैं. वह जैसे तैसे खेती किसानी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते है. दबंगों के कारण उनका जीना दुश्वार होता जा रहा है. इस पूरे मामले में खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि पीड़ित ने अभी तक शिकायत थाने में दर्ज नहीं कराई है अगर शिकायत दर्ज कराई जाती है तो अवश्य ही कार्यवाही आरोपियों के खिलाफ की जाएगी.