शिवपुरी। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे नेताओं की घर वापसी का दौर लगातार जारी है. विधानसभा चुनाव से पहले आज गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है. शिवपुरी जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. जिले की कोलारस विधानसभा से भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आज 10:00 बजे अपने शिवपुरी निवास पर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से विधायक ने अपनी बात पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक रखी.
कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल: इस्तीफा देने के बाद वीरेंद्र रघुवंशी किस पार्टी में शामिल होंगे इस बात का उन्होंने अभी खुलासा नहीं किया है. उनका कहना है कि "क्षेत्र के नागरिक अपने समर्थक हैं. उनसे सुझाव लूंगा इसके बाद कोई निर्णय लूंगा.'' सूत्र बता रहे हैं कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
क्या लिखा इस्तीफे में: वीरेंद्र रघुवंशी ने अपने इस्तीफे में लिखा कि ''मुझे पार्टी में नजर अंदाज किया जा रहा था. मैंने अपनी पीढ़ा शीर्ष नेतृत्व को बताना चाही, लेकिन ने इस और ध्यान नहीं दिया. पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में मेरे जैसे पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नवागत भाजपाई करते रहे और यह सब आज तक हमारे साथ सिर्फ इसलिए होता रहा है चुकि हमने पूरी निष्ठा व ईमानदारी से 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का काम किया एवं सफलता पाई. शिवपुरी जिले एवं कोलारस विधानसभा में भ्रष्ट अधिकारियों की पोस्टिंग सिर्फ इसलिए की जा रही है, ताकि वे मेरे हर विकास कार्य में रूकावटें उत्पन्न कर सकें व मुझे एवं मेरे कार्यकर्ताओं को परेशान कर सकें. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह कह कर कांग्रेस की सरकार गिराई थी कि किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा.''