मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri: किसान ने गौशाला के लिए दान किया 25 बीघा का चारा, विधायक ने मोबाइल नंबर जारी कर किसानों से की अपील

शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र के ग्राम सड़बुड़ निवासी किसान रामवीर केवट और शिवराज केवट ने अपने 25 बीघा खेत में हुई मक्का की फसल का चारा दान गौशाला के लिए किया है. रामवीर केवट का कहना है कि, उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके क्षेत्र की जो गाय हादसों का शिकार हो रहीं थीं उन गायों की सेवा गौशाला में की जा रही है. रामवीर ने अन्य किसानों से भी गौशाला के लिए चारा दान करने की अपील की है. (Shivpuri Farmer Donated 25 Bighas Of Fodder) (Shivpuri Adarsh Gaushala Dharmapura) (MLA Virendra Raghuvanshi) (Shivpuri Donated fodder of maize crop to Gaushala)

Shivpuri Farmer Donated 25 Bighas Of Fodder
किसान ने गौशाला के लिए दान किया 25 बीघा का चारा

By

Published : Oct 20, 2022, 1:34 PM IST

शिवपुरी। जिले के कोलारस जनपद में हाल ही में लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनी गौशाला का शुभारंभ धर्मपुरा में किया गया था. एक हजार की क्षमता वाली इस आदर्श गौशाला में अब तक 970 गौवंश को प्रवेश दिलाया जा चुका है. ये गौवंश सड़क किनारे आवारा मवेशियों की तरह घूमते थे और वाहनों की चपेट में आ जाने से हादसे का शिकार हो जाते थे. इन सभी गौवंशों को अब कोलारस और बदरवास क्षेत्र के हाईवे से लाकर इसी गौशाला में रखा गया है. यहां इनकी गौसेवकों द्वारा सेवा की जा रही है.(Shivpuri Farmer Donated 25 Bighas Of Fodder) (Shivpuri Adarsh Gaushala Dharmapura)

किसान ने गौशाला के लिए दान किया 25 बीघा का चारा

विधायक ने जारी किया मोबाइल नंबर:आदर्श गौशाला धर्मपुरा के सेवादार बने कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने गौशाला के लोकार्पण के दिन (MLA Virendra Raghuvanshi Last Month Cowshed Launched) भरे मंच से कहा था कि, इस गौशाला में गौवंश को एक भी दिन भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. गौशाला में चारे की उपलब्धता बनी रहे, इसके लिए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने एक मोबाइल नंबर 9589018244 भी जारी किया है. इस नंबर पर चारा दान करने वाले दान दाता किसान संपर्क कर सकते है.

केंद्रीय मंत्री ने किया गौशाला का शुभारंभ, गायों की सेवा दिलाया संकल्प

किसानों से विधायक की अपील: विधायक ने किसानों से यह भी अपील की है कि, अगर कोई किसान चारा दान करना चाहता है और वह चाहता है कि उसके खेत मे पड़ा चारा गौशाला प्रबंधन ही उठवाए, इसका प्रबंध उनके द्वारा किया गया है. विधायक की मानें तो किसानों को सिर्फ जारी किए गए इस नंबर पर संपर्क कर चारा दान के लिए बताना होगा. इसके बाद गौशाला प्रबंधन चारे किसान द्वारा बताए गए जगह से प्रबंध कर लेगा.(Shivpuri Farmer Donated 25 Bighas Of Fodder) (Shivpuri Adarsh Gaushala Dharmapura) (MLA Virendra Raghuvanshi) (Shivpuri Donated fodder of maize crop to Gaushala)

ABOUT THE AUTHOR

...view details