मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

shivpuri killer हत्यारे पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जाने कैसे आया पुलिस के शिकंजे में - शिवपुरी अपने ढाई वर्षीय बेटे की कर दी हत्या

इंसान कब हैवान बन जाए कोई नहीं जानता है. इसका अंदाजा मध्यप्रदेश के शिवपुरी की एक घटना से लगाया जा सकता है. जिसमें सौतेले पिता ने नशे की हालत ने में अपने ढाई साल के बेटे को इतना पीटा की उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद से आरोपी पिता फरार चल रहा था. मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने दबिश देकर उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. (shivpuri killer Police arrested) (shivpuri police arrested killer from his house)

shivpuri killer Police arrested
हत्यारे पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2022, 9:31 PM IST

शिवपुरी। शहर की कोतवाली पुलिस ने कुछ दिन पूर्व अपने सौतेले बेटे की हत्या करने वाले पिता को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब आरोपी करवाचौथ मनाने घर आया था. एसपी ने इस फरार आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. (shivpuri Police arrested killer father) (SP five thousand rupees reward on accused)

Shahdol Crime News Murder नशेबाज भाई ने कुल्हाड़ी से कर दी बड़े भाई की हत्या, जाने क्या थी वारदात की वजह

जाने पूरा घटनाक्रमः मिली जानकारी के मुताबिक मनियर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक लखन कुचबंदिया ने चार अक्टूबर को शराब के नशे में अपनेा ई साल के सौतेले बेटे जस्सी के साथ इतनी मारपीट की कि उसकी मौत हो गई. एक दिन तक लखन व उसकी पत्नी इस बात को छिपाए रहे. अगले दिन किसी ने पुलिस को सूचना दी कि लखन ने अपने बेटे की हत्या कर दी और लाश को एक बक्से में छिपाकर रखा है. इस पर से कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बरामद किया. घटना के बाद से आरोपी पिता फरार चल रहा था. (shivpuri police arrested killer from his house)

कैसे पकड़ा गया आरोपीः पुलिस को मुखबिरों से जानकारी मिली थी कि आरोपी करवाचौथ मनाने आएगा. पुलिस ने करवाचौथ वाली रात को जब दबिश दी तो आरोपी अपनी पत्नी से मिलकर जा चुका था. इसके बाद पुलिस ने अगले दिन पुनः घर पर दबिश दी तो आरोपी लखन को दबोचने में सफलता पायी. एसपी राजेश सिंह चंदेल ने इस फरार आरोपी पर पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. आरोपी को पकड़े में टीआई खेमरिया के अलावा हवलदार नरेश यादव, ऊदल गुर्जर, आरक्षक अजीत कुशवाह आदि की भूमिका रही. (SP five thousand rupees reward on accused)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details