मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शादी से पहले युवक ने रची अपने ही अपहरण की साजिश, फिरौती में पिता से मांगे 5 लाख - Youth caught from mobile location

बेटे ने कार खरीदने के लिए खुद ही अपने अपहरण की साजिश रच ली और रिहाई के लिए पिता से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी. परिजनों को धमकी भरे मैसेज भी भेजे, लेकिन सायबर टीम एक्टिव होने के बाद युवक को पकड़ लिया गया. (Shivpuri kidnapping case) (Shivpuri Cyber ​​Team Active) (Youth caught from mobile location)

mp police Shivpuri
एमपी पुलिस शिवपुरी

By

Published : May 6, 2022, 9:40 PM IST

शिवपुरी।अपहरण का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. बेटे ने अपने ही पिता से रकम ऐंठने के लिए खुद के अपहरण की साजिश रची और फिरौती की मांग के लिए धमकी भरे मैसेज भेजना शुरू कर दिया. हालांकि वह कामयाब नहीं हो सका और पकड़ा गया. 4 मई को पुलिस को सूचना मिली की पवन गुर्जर निवासी गांव गुनाया लापता हो गया है. उसकी बाइक खोडन घाटी पर खड़ी हुई मिली थी. इस परपरिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बम्हारी थाना में दर्ज करा दी थी. (Shivpuri kidnapping case)

शिवपुरी सायबर टीम
परिजनों को दी अपहरण की जानकारी:गुमशुदा हुए पवन गुर्जर (20) पुत्र मुंशी गुर्जर निवासी ग्राम गुनाया थाना सुभाषपुरा की तलाश के पुलिस जुटी थी. इस दौरान पवन गुर्जर का मोबाइल चालू हो गया. बात करने पर पवन ने अपने परिजनों को बताया कि, "मुझे कुछ लोगों ने पकड़ लिया है और छोड़ने के लिए 5 लाख रुपए की मांग रहे हैं".

युवती का अपहरण कर दो माह तक गांव में बंधक बनाकर रखा, इस दौरान कई बार रेप किया

सायबर टीम की मदद से पकड़ाया:पवन का मोबाइल चालू होते ही पुलिस की सायबर टीम एक्टिव (Shivpuri Cyber ​​Team Active) हो गई. युवक की मोबाइल लोकेशन लगातार बदल रही थी. पुलिस पवन की लोकेशन का पीछा कर रही थी. कड़ी मशक्कत के बाद पवन की मोबाइल लोकेशन मोहनी डैम के रेस्ट हाउस में मिली. जिसके बाद पुलिस यहां पहुंच कर तलाश किया तो पवन पहाड़ी पर बैठा मिला. जिसे पुलिस ने पकड़ लिया. पूछताछ में पवन ने बताया कि उसे 11 लोगों ने बंधक बना लिया था. छोड़ने के लिए 5 लाख मांग रहे थे. (Youth caught from mobile location)

प्रेम प्रसंग में लड़की के घर छोड़कर जाने पर नहीं बनता अपहरण का मामला: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट

कबूल किया गुनाह:पुलिस ने जब पवन से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि युवक की शादी होने वाली है. इसलिए अपने पिताजी से फोर व्हीलर गाड़ी खरीदने के लिए पैसे मांगे थे. पिता के मना करने के बाद पैसे निकलवाने के लिए उसने अपने अपहरण की साजिश रचना कबूल किया है. ( conspiracy to abduct before marriage)

ABOUT THE AUTHOR

...view details