मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivpuri Junior Doctors Strike: जूनियर डॉक्टर्स ने शुरू की हड़ताल, BJP विधायक के खिलाफ FIR की मांग - शिवपुरी जूनियर डॉक्टर्स का प्रदर्शन

बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के विरुद्ध एफआईआर की मांग को लेकर अड़े जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल शुरू कर दी है. जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल पर जाने से मेडिकल कॉलेज की ओपीडी बंद हो गई है. इस वजह से सुबह मेडिकल कॉलेज में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर जूनियर डॉक्टर्स अपने साथी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं. इस हड़ताल से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पर खासा असर पड़ता नजर आ रहा है. (Shivpuri we want justice) (Shivpuri Junior doctors Demand for we want justice) (Shivpuri FIR against BJP MLA Virendra Raghuvanshi)

Shivpuri Junior Doctors Strike
जूनियर डॉक्टर्स ने शुरू की हड़ताल

By

Published : Nov 3, 2022, 1:33 PM IST

Updated : Nov 3, 2022, 2:29 PM IST

शिवपुरी।जिले में बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की दबंगई के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बीजेपी विधायक उनके पीए और 3 समर्थकों पर डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट की धाराओं में एफआईआर की मांग को लेकर अड़े हैं. इतना ही नहीं मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गए हैं. गुरुवार की सुबह मेडिकल कॉलेज में एकत्रित हुए जूनियर डॉक्टर्स ने अपने साथी डॉक्टर को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जूनियर डॉक्टरों ने 'वी वांट जस्टिस' (we want justice) और अस्पताल में राजनीति नहीं चलेगी की तख्तियां दिखाकर जमकर नारेबाजी की. (Shivpuri Junior doctors Demand for we want justice) (Shivpuri FIR against BJP MLA Virendra Raghuvanshi)

जूनियर डॉक्टर्स ने शुरू की हड़ताल

ये है मामला:1 नवंबर की रात अपनी एक रिश्तेदार को देखने मेडिकल कॉलेज पहुंचे बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद डॉ हरिओम धाकड़ के साथ अभद्रता कर मारपीट की है.जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने इस मामले को लेकर 2 नवंबर बुधवार की देर शाम शिवपुरी कोतवाली थाने में लिखित आवेदन देकर बीजेपी विधायक उनके पीए और 3 समर्थकों के विरुद्ध एफ आई आर की मांग की थी.

Shivpuri Medical College: बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी! मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने लगाया अभद्रता और मारपीट का आरोप

अभद्रता का आरोप:कार्रवाई नहीं होने पर जूनियर डॉक्टर्स ने हड़ताल की चेतावनी दी थी. इसी क्रम में गुरुवार से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए. दूसरी ओर इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने डॉ. हरिओम धाकड़ पर अभद्रता के आरोप लगाए हैं. विधायक ने भी मामले में जांच की मांग की है. डीन के मुताबिक, लुकवासा निवासी संगीता रघुवंशी को मेडिकल कॉलेज में अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने के लिए भर्ती कराया गया था. क्षेत्र की महिला मरीज को देखने मंगलवार रात लगभग 11 बजे कोलारस के विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पहुंचे. मरीज की हालत को देख विधायक ने वहां बैठे ड्यूटी डॉक्टर धाकड़ को कंपाउंडर समझकर कुछ कह दिया. इसलिए उन्हें कंपाउंडर सुनकर बुरा लग गया था. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत हो गई. विधायक के साथ जो लोग थे उनके द्वारा ड्यूटी डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की की गई है.

विधायक के गनर ने ड्यूटी डॉक्टर को जड़ा थप्पड़:इस दौरान विधायक ने डीन को फोन लगा दिया. डॉ. धाकड़ को अपना मोबाइल देकर बात करने को कहा. डॉ. धाकड़ ने उसने उनकी जानकारी पूछ ली. इतना सुनते ही विधायक जी तमतमा गए. डॉ. के साथ अशब्द का प्रयोग करने लगे. विधायक को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने डॉ. से यह तक कहा दिया कि, "तेरा बाप हूं..तू यहां का कम्पाउंडर है और डॉ. वर्मा को नहीं जानता".ड्यूटी डॉक्टर और विधायक के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि विधायक के गनर ने ड्यूटी डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिए. डॉक्टर के साथ मारपीट किए जाने की सूचना जब अन्य डॉक्टरों को मिली तो वे भी एकजुट हो गए. उसके बाद विधायक ने अपने पेशेंट को मेडिकल कॉलेज से ग्वालियर रेफर करवा दिया था.

बीजेपी विधायक की गुंडागर्दी, बीच सड़क पर महिला को पीटा , वीडियो वायरल

मामले में विधायक की दलील: इस पूरे मामले में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का कहना है कि, 'मेरी भांजी का अपेंडेक्स लीक हो जाने के कारण उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था. मैं और मेरा ड्रायवर उसे देखने गए थे. मेरे साथ ना गन मैन था और ना कोई अन्य स्टाफ. डॉक्टर वहां तीन नर्सों के साथ बैठे थे. मैंने उनसे पूछा कि मरीज को क्या दवाएं दे रहे हैं. उन्होंने मुझे बताने से इंकार कर दिया तो मैंने अपने फोन से डॉ. वर्मा को फोन लगा दिया और कहा कि आप मुझे नहीं बता पा रहे तो अपने डीन को बता दो. इस पर उसने डॉ. वर्मा काे कहा कि यह कहां कहां से गंवार और बदतमीज लोग आ जाते हैंं. उसने जब मुझे अपशब्द कहे तो मेरे ड्रायवर ने उसे एक थप्पड़ मार दिया. जिस पर मैंने उसे रोका और मामले की शिकायत डीन से करते हुए कार्रवाई करवाने की बात कही'. विधायक ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है.

Last Updated : Nov 3, 2022, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details